Monday, October 21, 2024

भगोड़े जाकिर नाइक के स्वागत में बिछा पाकिस्तान, PM-राष्ट्रपति से मिलेगा: करेगा मजहबी तकरीरें

भड़काऊ मजहबी प्रचार के लिए कुख्यात जाकिर नाइक पाकिस्तान के दौरे पर है। भारत में वांटेड इस इस्लामी कट्टरपंथी का पड़ोसी मुल्क में भव्य स्वागत किया गया है। 2016 में भारत से भागने के बाद से वह मलेशिया में रह रहा है।

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार 30 सितंबर 2024 को इस्लामाबाद के एयरपोर्ट पर उसका पाकिस्तान के वरिष्ठ अधिकारियों ने स्वागत किया। वह करीब एक महीने की यात्रा पर पाकिस्तान आया है। इस्लामाबाद, कराची और लाहौर में वह सार्वजनिक तौर पर मजहबी तकरीर करेगा।

अपने बेटे के साथ पाकिस्तान आए जाकिर नाइक का प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ, राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी, सेना प्रमुख जनरल सैयद असीम मुनीर सहित कई वरिष्ठ नेताओं और अधिकारियों से मुलाकात होना है। पिछले दिनों उसने पाकिस्तानी यूट्यूबर नादिर अली के साथ बातचीत में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, वक्फ बोर्ड और भारत में मुस्लिमों की स्थिति को लेकर कई झूठे दावे किए थे।