छत्तीसगढ़ में दंतेवाड़ा-नारायणपुर जिले की सीमा पर पुलिस ने मुठभेड़ में 32 नक्सलियों (कुछ रिपोर्ट में 28 और कुछ में 30 नक्सली) को मार गिराया है। मारे गए नक्सलियों के पास से एके-47 राइफल, एसएलआर जैसी ऑटोमैटिक हथियार और भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किए गए हैं।
बस्तर के आइजीपी सुंदरराज पी. ने बताया कि अबूझमाड़ सीमा से सटे जंगल में पूर्व बस्तर डिवीजन के नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना मिली थी। इसके बाद नारायणपुर व दंतेवाड़ा जिले से संयुक्त डीआरजी (डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड) बल को अभियान पर भेजा गया था। दोपहर से लेकर देर शाम तक रुक-रुक कर मुठभेड़ जारी रहा।
इससे पहले 23 सितंबर 2024 को नारायणपुर में हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने तीन नक्सलियों की ढेर कर दिया था। इनमें 2 पुरुष और 1 महिला समेत 3 नक्सली ढेर हुए थे। इनके पास से एके 47 अन्य हथियार और गोला-बारूद बरामद भी किए गए थे।
इसके ठीक अगले दिन 24 सितंबर को सुकमा जिले में भी नक्सलियों से मुठभेड़ हुई थी। उस दौरान एनकाउंटर में 2 नक्सलियों को मार गिराया गया था। मुठभेड़ के बाद दोनों शव को उनके साथी अपने साथ ले भागे थे। बता दें कि CRPF, DRG, और कोबरा के जवान कर्कनगुड़ा में नक्सलियों के कोर इलाके में घुसे थे।
इस साल अब तक छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र में अलग-अलग घटनाओं में सुरक्षा बलों द्वारा मारे गए नक्सलियों की संख्या बढ़कर 157 हो गई है।