उन्होंने इस दौरान छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री और उनकी टीम को बधाई दी और कहा, “जनवरी से अब तक 194 नक्सली मारे गए हैं, 801 नक्सली गिरफ्तार हुए हैं और 742 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है। मैं नक्सलवाद से जुड़े सभी युवाओं से हथियार छोड़कर मुख्यधारा में आने की अपील करता हूँ…।”
#WATCH | Delhi: Union Home Minister Amit Shah says, "I congratulate the Chief Minister, Home Minister, DGP and the entire team of Chhattisgarh as since January, 194 Naxalites have been killed, 801 Naxalites have been arrested and 742 Naxalites have surrendered. I appeal to all… pic.twitter.com/7rJWwsk42z
— ANI (@ANI) October 7, 2024
उन्होंने कहा, “मैं दोबारा नक्सलियों से अपील करता हूँ हथियार छोड़िए और मुख्यधारा से जुड़िए। राज्यों में हमने राज्य पुलिस और ज्वाइंट टास्क फोर्स गठित की है, लेकिन इसकी हेरारकी पर भी काम करना है। नक्सली ऑपरेशन के लिए आज 12 हेलीकाप्टर, 6 बीएसएफ के और 6 एयरफोर्स के जवानों को बचाने के लिए तैनात हैं।”