तमिलनाडु के तिरुवल्लूर में रेल हादसा हुआ है। वहाँ मैसूर से दरभंगा जाने वाली बागमती सुपरफास्ट एक्स्प्रेस (12578) मालगाड़ी ट्रेन से टकरा गई। हादसे में 12 डिब्बे रेल पटरी से उतर गए और अभी तक 19 लोगों के घायल होने की खबर सामने आ रही है। घटना शुक्रवार (11 अक्टूबर 2023) शाम को कावराईपेट्टई रेलवे स्टेशन के पास हुई।
#WATCH | Tamil Nadu: Latest drone visuals from Chennai-Guddur section between Ponneri- Kavarappettai railway stations (46 km from Chennai) of Chennai Division where Train no. 12578 Mysuru-Darbhanga Express had a rear collision with a goods train, last evening.
— ANI (@ANI) October 12, 2024
12-13 coaches… pic.twitter.com/F7kp7bgLdV
बताया जा रहा है कि जिस समय बागमती एक्स्प्रेस मालगाड़ी से टकराई उस समय वह रेलवे स्टेश पर खड़ी थी, लेकिन ट्रेनों की टक्कर होते ही उनमें आग लग गई। इसके बाद घटना की सूचना रेलवे अधिकारियों को दी गई जिन्होंने मौके पर पहुँच स्थिति को संभाला और घायलों को बचाने का काम किया।
#WATCH | Tiruvallur, Tamil Nadu: Railway Safety Commissioner of Southern Circle, Anant Madhukar Chowdhary inspects the spot at Kavarapettai accident spot where train no. 12578 Mysuru-Darbhanga Express had a rear collision with a goods train, last evening. 19 people were injured… pic.twitter.com/tOtDxJJTl1
— ANI (@ANI) October 12, 2024
रेलवे अधिकारियों के हवाले से दी जा रही खबर के अनुसार, तमिलनाडु में शुक्रवार को 75 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही एक्सप्रेस ट्रेन मुख्य लाइन जाने की बजाय लूपलाइन में घुस गई थी और वहाँ वह मालगाड़ी से टकरा गई। दुर्घटना में एक कोच में आग लग गई जबकि 19 लोगों के घायल होने की खबर है।
रेलवे अधिकारी ने यह भी बताया कि उन्हें अभी तक किसी के हताहत होने या गंभीर रूप से घायल होने की कोई सूचना नहीं मिली है। राहत दल और मेडिकल टीम दोनों ही दुर्घटनास्थल पर मौजूद हैं। जीएम सदन रेलवे और डीआरएम सदन चेन्नई डिवीजन दुर्घटनास्थल के लिए रवाना हो चुके हैं। बाकी यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए चेन्नई स्टेशन से रेलवे द्वारा आवश्यक व्यवस्था की जा रही है।