मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा और हैदराबाद से मंदिरों में तोड़फोड़ की घटना सामने आई है। दोनों ही मामलों में पुलिस ने जाँच कर रही है। छिंदवाड़ा में मोहम्मद तौफीक को पकड़ा गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक छिंदवाड़ा के जुन्नारदेव वार्ड नंबर 7-8 में मौजूद भगवान गणेश का मंदिर आसपास के हिन्दुओं की श्रद्धा का केंद्र है। रविवार (3 नवंबर 2024) को मोहम्मद तौफीक इस मंदिर में घुस गया। उसने मूर्तियों को तोडना शुरू कर दिया। घटना की चश्मदीद एक बुजुर्ग महिला ने जब तौफीक को रोका तो उन्हें जान से मार डालने की धमकी दी। इसके बाद महिला ने शोर मचा कर मोहल्ले वालों को जमा किया।
BREAKING: Communal tension erupts in Chhindwara, MP, after Mohd Taufiq infiltrated a Hindu Mandir and broke Bhagwan Ganesh murtis.
— Treeni (@TheTreeni) November 4, 2024
Massive protests have started in the area, and the VHP has announced a bandh in the region.
Police forces from five stations have been deployed to… pic.twitter.com/DDHUSSYylE
बुजुर्ग महिला की आवाज सुन आसपास के लोग जमा हुए। उन्होंने मोहम्मद तौफीक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। हिन्दू संगठनों ने घटना में एक अन्य युवक के शामिल होने का आरोप लगाया है। तौफीक का चालान कर दिया गया है। दूसरे आरोपित की संलिप्तता के आरोपों की जाँच चल रही है। विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल ने इस घटना पर आक्रोश जताते हुए सोमवार (4 नवंबर) को बंद रखा। स्थानीय व्यापारियों ने इसका समर्थन करते हुए दुकानें बंद रखी।
हैदरबाद में भी मंदिर बना निशाना
छिंदवाड़ा की ही तरह हैदराबाद में भी एक हिन्दू मंदिर को निशाना बनाया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक यह घटना शमशाबाद के एयरपोर्ट कॉलोनी की है। मंगलवार (5 नवंबर) की सुबह जब श्रद्धालु पूजा-पाठ करने पहुँचे तो उन्होंने मंदिर को क्षतिग्रस्त हालात में पाया। मूर्तियों को तोड़ कर बिखेर दिया गया था। इस घटना से स्थानीय हिन्दुओं में रोष फ़ैल गया। घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Another temple vandalized in Shamshabad, Hyderabad—yet again, an attack on Hindu faith in our own country.
— Vishnu Vardhan Reddy (@SVishnuReddy) November 5, 2024
It’s shameful that in a Hindu-majority nation, such incidents keep happening under a Congress-led government.
When will they prioritize justice over appeasement politics? pic.twitter.com/fuqiZGBRYv
मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस फ़ौरन मौके पर पहुँची। स्थानीय लोगों को समझाबुझा कर शांत किया। अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। मामले की जाँच व अन्य जरूरी कानूनी कार्रवाई की जा रही है। आंध्र प्रदेश भाजपा के उपाध्यक्ष विष्णु वर्धन रेड्डी ने इस घटना को शर्मनाक बताते हुए कॉन्ग्रेस सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि जिस देश में हिन्दू बहुसंख्यक हैं, वहाँ कॉन्ग्रेस शासित राज्य में ऐसी घटनाएँ हो रही हैं।