Sunday, December 22, 2024
Homeदेश-समाजमुंबई पुलिस पर ईरानी गैंग का हमला, तीन अधिकारी घायल: पहले भी ईरानियों के...

मुंबई पुलिस पर ईरानी गैंग का हमला, तीन अधिकारी घायल: पहले भी ईरानियों के इलाके में हो चुके हैं वर्दी पर हमले

हमले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हमले के दौरान आरोपित ओनु लाला ईरानी पुलिस की गिरफ्त से फरार हो गया। गैंग के सदस्यों ने रेलवे कार्यालय को भी नुकसान पहुँचाया।

मुंबई में बुधवार (5 दिसंबर 2024) की रात ईरानी गैंग के करीब 20 लोगों ने पत्थरबाजी कर पुलिस पर जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में तीन पुलिसकर्मी – सहायक पुलिस निरीक्षक यशवंत पावले, हनुमंत पुजारी और सुनील लोखंडे गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना अंबिवली रेलवे स्टेशन के पास हुई, जब पुलिस ने एक 20 वर्षीय चेन स्नैचर को गिरफ्तार किया था।

चेन स्नैचरों को छुड़ाने के लिए पुलिस पर हमला

रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस ने चेन स्नैचिंग के एक मामले में आरोपित ओनु लाला ईरानी को गिरफ्तार किया था। आरोपित ओनु लाला ईरानी को अंबिवली रेलवे स्टेशन लाया जा रहा था, तभी ईरानी गैंग के सदस्य अचानक वहाँ इकट्ठा हो गए। उन्होंने रेलवे ट्रैक से पत्थर उठाकर पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया। इस हमले के दौरान तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए, जिन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया।

हमले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें गैंग के सदस्य ट्रैक से पत्थर उठाकर पुलिस पर फेंकते दिख रहे हैं। हमले के दौरान, आरोपित ओनु लाला ईरानी पुलिस की गिरफ्त से फरार हो गया। गैंग के सदस्यों ने रेलवे कार्यालय को भी नुकसान पहुँचाया।

मुंबई पुलिस ने अब तक चार आरोपितों को हिरासत में लिया है और पाँच नाबालिगों की भी पहचान की है। कल्याण रेलवे पुलिस के वरिष्ठ निरीक्षक पंधारी कांडे ने बताया कि 15-20 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इन पर भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की विभिन्न धाराओं और रेलवे अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने बीएनएस और रेलवे एक्ट के तहत धारा 109(1), 132, 121(1), 189(2), (3), (5), 262, 263, 352, 351(1) और 3(5) में मामला दर्ज किया है।

ईरानी बस्ती में पुलिस पर पहले भी हुए हैं हमले

  • अगस्त 2022: डीएन नगर पुलिस स्टेशन की टीम को इतिहासशीटर फिरोज फैयाज़ खान को गिरफ्तार करने के दौरान हमला झेलना पड़ा।
  • 2019: चार चोरों को पकड़ने गई पुलिस टीम पर पत्थर और बोतलों से हमला किया गया।
  • अप्रैल 2017: एक चेन स्नैचर को पकड़ने के दौरान 25 लोगों की भीड़ ने पुलिसकर्मियों पर हमला किया और एक पुलिसकर्मी पर केरोसिन डालकर जलाने की कोशिश की।

सहायक पुलिस निरीक्षक यशवंत पावले ने बताया कि 1 नवंबर को दर्ज मामले में सीसीटीवी और तकनीकी जानकारी से आरोपित की पहचान हुई थी। उसे गिरफ्तार करने के लिए ईरानी बस्ती में ऑपरेशन चलाया गया था। पुलिस अब गैंग के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए सघन तलाशी अभियान चला रही है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

PM मोदी को मिला कुवैत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’ : जानें अब तक और कितने देश प्रधानमंत्री को...

'ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' कुवैत का प्रतिष्ठित नाइटहुड पुरस्कार है, जो राष्ट्राध्यक्षों और विदेशी शाही परिवारों के सदस्यों को दिया जाता है।

जिस संभल में हिंदुओं को बना दिया अल्पसंख्यक, वहाँ की जमीन उगल रही इतिहास: मंदिर-प्राचीन कुओं के बाद मिली ‘रानी की बावड़ी’, दफन थी...

जिस मुस्लिम बहुल लक्ष्मण गंज की खुदाई चल रही है वहाँ 1857 से पहले हिन्दू बहुतायत हुआ करते थे। यहाँ सैनी समाज के लोगों की बहुलता थी।
- विज्ञापन -