Sunday, December 22, 2024
Homeदेश-समाजममेरे भाई से चल रहा था अफेयर, दुल्हन ने शादी के 4 दिन बाद...

ममेरे भाई से चल रहा था अफेयर, दुल्हन ने शादी के 4 दिन बाद ही मरवा डाला पति: गुजरात पुलिस ने 4 को दबोचा, सख्ती से पूछताछ में कबूला सच

पायल ने पुलिस को बताया कि उनका अपने ममेरे भाई कल्पेश से लम्बे समय से अफेयर चल रहा था। इन दोनों की मर्जी के खिलाफ पायल की शादी भाविक से करवा दी गई। इसी बात से नाराज होकर पायल और कल्पेश ने मिल कर भाविक को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया था। पायल को गिरफ्तार कर लिया गया है।

गुजरात के गांधीनगर में एक पत्नी द्वारा अपने पति की हत्या कराए जाने का मामला सामने आया है। महिला का अपने ममेरे भाई से अफेयर था। वह अपनी शादी कहीं और कराए जाने से खुश नहीं थी। आरोपित महिला की शादी को महज 4 दिन ही हुए थे। पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए महिला, उसके प्रेमी सहित कुल 4 आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। घटना शनिवार (14 दिसंबर 2024) की है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लगभग 1 हफ्ते पहले गांधीनगर की रहने वाली पायल की शादी अहमदाबाद के भाविक से हुई थी। शादी के 4 दिनों के बाद शनिवार (14 दिसंबर) को भाविक अपनी पत्नी को लेने एक्टिवा से उसके घर जा रहा था। तभी रास्ते में एक कार ने भाविक की एक्टिवा को टक्कर मार दी। भाविक जमीन में गिर पड़ा तो कार सवारों ने उसे अंदर खींच लिया। गाड़ी में बिठा कर भाविक का गला दबा दिया गया। बाद में इन सभी ने शव को नर्मदा नहर में फेंक दिया और मौके से फरार हो गए।

भाविक जब बहुत देर तक घर नहीं पहुँचा तो उसके परिजन परेशान हो उठे। उनका फोन भी बंद आ रहा था। तलाश करने के दौरान भाविक की स्कूटी रास्ते में पड़ी मिली। आखिरकार मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने अपनी पड़ताल शुरू की तो शक की सुई भाविक की पत्नी पायल की तरफ गई। पायल से पूछताछ की गई तो शुरुआत में उसने पुलिस को गुमराह किया। थोड़ी ही देर के सवाल जवाब में तो टूट गई और सच उगल दिया।

पायल ने पुलिस को बताया कि उनका अपने ममेरे भाई कल्पेश से लम्बे समय से अफेयर चल रहा था। इन दोनों की मर्जी के खिलाफ पायल की शादी भाविक से करवा दी गई। इसी बात से नाराज होकर पायल और कल्पेश ने मिल कर भाविक को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया था। पायल को गिरफ्तार कर लिया गया है। उससे हुई पूछताछ के आधार पर पुलिस ने कल्पेश को भी पकड़ा। कल्पेश ने अपने साथ इस अपराध में दो अन्य लोगों को भी शामिल बताया। उन दोनों को भी दबोच लिया गया। मामले में जाँच व अन्य कानूनी कार्रवाई जारी है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

किसी का पूरा शरीर खाक, किसी की हड्डियों से हुई पहचान: जयपुर LPG टैंकर ब्लास्ट देख चश्मदीदों की रूह काँपी, जली चमड़ी के साथ...

संजेश यादव के अंतिम संस्कार के लिए उनके भाई को पोटली में बँधी कुछ हड्डियाँ मिल पाईं। उनके शरीर की चमड़ी पूरी तरह जलकर खाक हो गई थी।

PM मोदी को मिला कुवैत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’ : जानें अब तक और कितने देश प्रधानमंत्री को...

'ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' कुवैत का प्रतिष्ठित नाइटहुड पुरस्कार है, जो राष्ट्राध्यक्षों और विदेशी शाही परिवारों के सदस्यों को दिया जाता है।
- विज्ञापन -