वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण में कहा कि लद्दाख संघ राज्य क्षेत्र के लिए 5958 करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं। नवगठित संघ राज्यों के लिए 2020-21 में 30,757 करोड़ रुपए के आवंटन का प्रस्ताव है। इसमें से लद्दाख संघ राज्य क्षेत्र के लिए 5958 करोड़ रुपए का प्रस्ताव रखा गया है।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण: लद्दाख संघ राज्य क्षेत्र के लिए 5958 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 1, 2020
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण: नवगठित संघ राज्य क्षेत्रों के लिए 2020-21 में 30,757 करोड़ का आवंटन। https://t.co/RZkMwREiA8
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 1, 2020
“Rs 30,000 crore for development of Jammu and Kashmir and Rs 5,000 crore for Ladakh,” announces #NirmalaSitharaman #BudgetWithNews18
— News18.com (@news18dotcom) February 1, 2020
Follow live updates here:https://t.co/kkBpKO5vL2#Budget2020Session pic.twitter.com/1qfttCeulO
ज्ञात हो कि जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 के खंड(1) और साथ ही 35ए को हटाए जाने के बाद जम्मू कश्मीर को मिला विशेष दर्जा छिन गया है। इसके साथ ही जम्मू कश्मीर से लद्दाख को अलग कर के इन दोनों को अलग-अलग केंद्र शासित राज्य बनाया गया है।