पुलवामा में CRPF के 40 से अधिक जवानों की शहादत के बाद सोशल मीडिया पर कुछ गिरी हुई मानसिकता के लोगों ने ज़हर फ़ैलाना शुरू कर दिया है। ये इतने घटिया लोग हैं कि इस समय में भी ऐसी बातें कर रहे हैं। अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का मतलब देश के जवानों के बलिदान का मजाक उड़ाना नहीं होता। अपने ही देश में ऐसी विचारधारा के लोग हैं, तभी ऐसे लोग इस तरह बेख़ौफ़ ऐसी बातें करते हैं। जब बुद्धिजीवियों का एक हिस्सा इस बात पर डिबेट करने लगता है कि ‘भारत तेरे टुकड़े होंगे’ जैसे नारे अभिव्यक्ति की आज़ादी हैं, तो ऐसे देशद्रोहियों को बल क्यों नहीं मिलेगा?
पिछले दो दिनों में यूनिवर्सिटी के छात्रों से लेकर, टीटी और आम नागरिकों तक ने जवानों के बलिदान का अपमान किया। लेकिन सोशल मीडिया पर ही कई नागरिकों ने आपत्ति जताते हुए उन्हें पुलिस के संज्ञान में लाया। पुलिस ने कई मामलों में एक्शन लिया। कुछ मामलों में ऐसे लोगों को उनकी कम्पनी ने नौकरी से भी निकाला। पुलिस ने त्वरित एक्शन लेते हुए फेसबुक और ट्विटर पर इनका संज्ञान लेते हुए कई लोगों को गिरफ़्तार किया है:
- अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्र बसीम हिलाल ने 14 फरवरी को ट्वीट किया जिस पर यूनिवर्सिटी ने तुरंत एक्शन लिया
- NDTV की पत्रकार निधि सेठी ने फेसबुक पेज पर शहीद जवानों का मजाक उड़ाया जिसके बाद चैनल ने उन्हें सस्पेंड कर दिया
- रेलवे में जूनियर टिकट कलेक्टर कुमार उपेंद्र बहादुर सिंह ने पाकिस्तान परस्त नारे लगाए जिसके बाद उसे निलंबित कर दिया गया
- कश्मीर के रियाज़ अहमद वानी को उसकी कंपनी ने जैश-ए-मोहम्मद के समर्थन में फेसबुक पोस्ट लिखने के लिए शो कॉज़ नोटिस जारी किया। वानी की पोस्ट का समर्थन करने वाले इक़बाल हुसैन से उसकी कंपनी ने जवाब तलब किया
- राश बिहारी बोस सुभारती यूनिवर्सिटी के छात्र कैसर रशीद को व्हाट्सप्प पर पुलवामा की घटना का मजाक उड़ाने के लिए निलंबित किया
- उत्तर प्रदेश के मऊ ज़िले के निवासी मोहम्मद ओसामा को ट्विटर पर आपत्तिजनक ट्वीट के लिए गिरफ़्तार किया गया
- गोपालगंज बिहार के अज़हर हाशमी को फेसबुक पर पुलवामा की घटना का शर्मनाक मजाक उड़ाने के लिए गिरफ्तार किया गया
- पापरी बनर्जी ने भी पुलवामा के शहीदों का उड़ाया मजाक। असम पुलिस ने लिया संज्ञान
Thank you for bringing this to our notice. This is being looked into and appropriate action will be initiated. https://t.co/g0Iqo9k52U
— Assam Police (@assampolice) February 15, 2019