पुलवामा आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान अपनी ग़लती को स्वीकारने की जगह इसका सीधा आरोप भारत की ख़ुफ़िया एजेंसी ‘RAW (Rsearch and Analysis Wing)’ पर लगा रहा है। पाकिस्तान के पूर्व गृह मंत्री एवं पाकिस्तान पिपुल्स पार्टी के नेता रहमान मलिक ने यह आरोप एक प्रेस वार्ता के दौरान लगाया।
मलिक का आरोप है कि अंतराष्ट्रीय न्यायालय में लंबित कुलभूषण जाधव के मसले से ध्यान हटाने के लिए भारत की ख़ुफ़िया एजेंसी रॉ ने ख़ुद ही हमले कराए हैं।
पाकिस्तानी अख़बार ‘द डॉन’ के अनुसार शुक्रवार (फरवरी 15, 2019) को एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए रहमान ने इस बयान को दिया है। उन्होंने कहा कि भारत हमेशा से ही तमाम झूठे मामलों का आरोप पाकिस्तान पर लगाता आया है। पाकिस्तान को अकेला करने के लिए भारत हमेशा से कोई न कोई साज़िश रचता रहता है।
ग़ौरतलब है कि पाकिस्तान की सरज़मीं पर पाल-पोसकर बढ़ाए जा रहे जैश-ए-मोहम्मद ने पुलवामा में हुए आतंकी हमले की पूरी ज़िम्मेदारी ली है। इस पूरी साज़िश को अंजाम देने वाले फिदायीन हमलावार का वीडियो भी सोशल मीडिया पर डाला गया। जिसमें वो हमले के बारे में बात करते हुए नज़र आया। इतने सबूत होने के बावजूद भी पाकिस्तान अपनी ओछी बयानबाज़ी से बाज नहीं आ रहा है।