भारतीय वायुसेना की कड़ी कार्रवाई से थर्राए पाकिस्तान ने आपात बैठक बुलाई है। बता दें कि भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के बालाकोट में घुसकर 300 के क़रीब (एबीपी न्यूज़ के आँकड़े) आतंकियों को मार गिराया है। 1000 किलो बम की वर्षा कर जैश सहित कई आतंकी संगठनों के ठिकानों को तबाह कर दिया गया। पाकिस्तान में इस कार्रवाई को लेकर हलचल तेज हो गई है। पाकिस्तान सरकार ने तत्काल आपात बैठक बुलाई है। ख़बरों के अनुसार, पाकिस्तान की हाई पॉवर्ड बैठक में कई मंत्री सहित बड़े अधिकारीगण उपस्थित रहेंगे।
.@PMOIndia in meeting discussing strike on #Pakistan. Forces have been placed on their highest alert on both sides of the LOC in #Kashmir.
— Strategic Sentinel (@StratSentinel) February 26, 2019
ख़ुद पाकिस्तानी सेना ने भारतीय वायुसेना द्वारा सीमा पार किए जाने की खबर का सबूत दिया है। भारतीय वायुसेना ने क़रीब 12 मिराज-2000 लड़ाकू विमानों का इस्तेमाल करते हुए PoK में मौजूद आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया। ख़बर है कि पाकिस्तानी आतंकी ठिकानों पर 20 मिनट से भी अधिक तक लगातार बम बरसाए गए। अभी दोनों तरफ सुरक्षाबालों को हाई अलर्ट पर रखा गया है।
Govt Sources to CNN-News18: Pakistan Foreign Minister, Shah Mehmood Qureshi summons emergency meeting to review the situation after Indian Air Force attack@ShereenBhan @Parikshitl
— CNBC-TV18 (@CNBCTV18Live) February 26, 2019
उधर टाइम्स नाउ के सूत्रों के अनुसार, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोवाल ने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाक़ात की। बता दें कि पाकिस्तानी विदेश मंत्री क़ुरैशी ने पहले ही अपना जापान दौरा रद्द कर दिया था। इसके लिए ‘अस्थिर क्षेत्रीय हालात’ को वजह बताई गई थी। क़ुरैशी की उच्च स्तरीय बैठक के बाद इस बाबत और जानकारी मिलने की उम्मीद है। भारतीय वायुसेना ने सभी एयर डिफेंस सिस्टम को अलर्ट पर रखा है। पाकिस्तानी वायुसेना द्वारा किसी भी तरह की जवाबी कार्रवाई से निपटने के लिए ऐसा किया गया है।
Delhi: Meeting of Cabinet Committee on Security underway at 7, LKM pic.twitter.com/sCq0MZSB2u
— ANI (@ANI) February 26, 2019
इधर भारत में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट कमिटी ऑन सिक्योरिटी (CSS) की बैठक चल रही है। इस बैठक में रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण और गृह मंत्री राजनाथ सिंह भी उपस्थित हैं।