Friday, November 22, 2024
Homeदेश-समाजपड़ोसियों ने पालतू कुत्ते को लेकर सुनाई खरी-खोटी, डॉक्टर ने कहा- कोरोना वायरस की...

पड़ोसियों ने पालतू कुत्ते को लेकर सुनाई खरी-खोटी, डॉक्टर ने कहा- कोरोना वायरस की वजह से किया जा रहा परेशान

मेहता की पत्नी ने आरोप लगाया है कि पालतू कुत्ते को लेकर शुरू होने वाली बहस को कोरोना वायरस तक ले जाया गया। बताया जा रहा है कि चूँकि डॉ संजीवनी सिविल अस्पताल में डॉक्टर हैं, तो उनके कोरोना वायरस के संपर्क में आने को लेकर मेहता पहले भी कई बार सवाल-जवाब कर चुके हैं।

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें एक आदमी को एक महिला डॉक्टर के साथ दुर्व्यवहार करते देखा जा सकता है। वह आदमी, जो डॉक्टर का पड़ोसी है, ने कथित तौर पर उसके साथ दुर्व्यवहार किया और उस पर शारीरिक हमला करने की कोशिश की।

वीडियो में, गुलाबी टी-शर्ट में एक शख्स को महिला को गालियाँ देते हुए सुना जा सकता है। इसके साथ ही वह शख्स कहता है कि क्या हो गया, अगर वो डॉक्टर है तो? वीडियो में आगे एक जगह पर वो महिला की तरफ लपकता है और उसका फोन छीनने की कोशिश करता है, जिससे वह इस घटना को रिकॉर्ड कर रही होती है।

जानकारी के मुताबिक यह विवाद डॉक्टर के पालतू कुत्ते के पड़ोसी पर हमला करने को लेकर शुरू हुआ था। गुलाबी टी-शर्ट में आदमी की पहचान चेतन मेहता के रूप में है, जबकि डॉक्टर का नाम संजीवनी पाणिग्रही है। पड़ोसियों के मुताबिक, रविवार शाम जब मेहता की पत्नी बाहर निकल रही थीं, तो डॉ संजीवनी के पालतू कुत्ते ने उन पर भौंकना शुरू कर दिया और फिर उन पर हमला किया।

इसके बाद मेहता की पत्नी ने पड़ोसी के साथ लड़ाई शुरू कर दी और जल्द ही चेतन भी इस लड़ाई में शामिल हो गया। इसी समय डॉक्टर ने पूरी घटना को रिकॉर्ड किया और विधायक को इसके बारे में सूचित किया। इसके बाद अदजान पुलिस ने मौके पर जाकर मेहता को गिरफ्तार कर लिया।

मेहता की पत्नी ने आरोप लगाया है कि पालतू कुत्ते को लेकर शुरू होने वाली बहस को कोरोना वायरस तक ले जाया गया। बताया जा रहा है कि चूँकि डॉ संजीवनी सिविल अस्पताल में डॉक्टर हैं, तो उनके कोरोना वायरस के संपर्क में आने को लेकर मेहता पहले भी कई बार सवाल-जवाब कर चुके हैं। 

25 मार्च को दोनों पड़ोसियों में इस बात को लेकर लड़ाई भी हुई थी। रविवार को जब डॉ संजीवनी के पालतू कुत्ते ने मेहता की पत्नी पर हमला किया, तो मेहता उसके बचाव में आए, जिसके बाद पालतू कुत्ता घर के अंदर वापस चला गया। मेहता की पत्नी ने आरोप लगाया है कि डॉ संजीवनी ने वायरल वीडियो में इस मामले को कोरोना वायरस से जोड़ दिया है। चेतन मेहता की पत्नी ने आरोप लगाया है कि डॉक्टर ने वीडियो शूट किया और इसे उसके पति को बदनाम करने के लिए वायरल कर दिया।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

मुस्लिम लड़की और हिन्दू लड़के ने की मंदिर में शादी, अब्बू ने ‘दामाद’ पर ही करवा दी रेप की FIR: इलाहाबाद हाई कोर्ट ने...

इलाहाबाद हाई कोर्ट ने एक हिन्दू युवक को मुस्लिम लड़की से शादी करने के आधार पर जमानत दे दी। लड़के पर इसी लड़की के अपहरण और रेप का मामला दर्ज है।

कॉन्ग्रेस प्रवक्ता ने दिखानी चाही PM और गौतम अडानी की तस्वीर, दिखा दी अडानी और रॉबर्ट वाड्रा की फोटो: पैनलिस्ट ने कहा, ये ‘जीजा...

शो में शामिल OnlyFact India के संस्थापक विजय पटेल ने मजाक में कहा, "यह फोटो मोदी जी के साथ नहीं, जीजा जी (राहुल गाँधी के बहनोई) के साथ है।"
- विज्ञापन -