Sunday, December 22, 2024
Homeरिपोर्टराष्ट्रीय सुरक्षापुलवामा हमले में जैश आतंकी की मदद करने वाले मो. इकबाल को NIA ने...

पुलवामा हमले में जैश आतंकी की मदद करने वाले मो. इकबाल को NIA ने किया गिरफ्तार

आरोपित की पहचान मोहम्मद इकबाल राठेर के रूप में हुई है। वो जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले के चरार-ए-शरीफ के फुतलीपुरा इलाके का निवासी है। जिसे गुरुवार को जम्मू में एनआईए की विशेष अदालत के समक्ष जेल अधिकारियों द्वारा पेश किया गया और उसके बाद उसे पूछताछ के लिए सात दिनों तक एजेंसी की हिरासत में भेज दिया गया।

पुलवामा हमले की जाँच में जुटी National Investigation Agency को एक बड़ी सफलता मिली है। NIA ने पुलवामा आतंकी हमले के केस में एक और आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। अब तक इस मामले में कुल 6 आरोपितों की गिरफ्तारी हो चुकी है।

आरोपित की पहचान मोहम्मद इकबाल राठेर के रूप में हुई है। वो जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले के चरार-ए-शरीफ के फुतलीपुरा इलाके का निवासी है। जिसे गुरुवार को जम्मू में एनआईए की विशेष अदालत के समक्ष जेल अधिकारियों द्वारा पेश किया गया और उसके बाद उसे पूछताछ के लिए सात दिनों तक एजेंसी की हिरासत में भेज दिया गया।

NIA द्वारा जारी प्रेस रिलीज के अनुसार, मो इकबाल पर आरोप है कि उसने जैश ए मोहम्मद के आतंकवादी और अहम साजिशकर्ता मोहम्मद उमर फारूक की मूवमेंट में मदद की।

शुरुआती जाँच में पता चला है कि मोहम्मद इकबाल लगातार पाकिस्तान के आतंकी संगठन जैश से मैसेजिंग ऐप के जरिए संपर्क में था। वह JeM के “परिवहन मॉड्यूल” का भी हिस्सा था।

बता दें, साल 2019 में पुलवामा में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों ने आत्मघाती आतंकी हमलें को अंजाम दिया था। इस हमलें में सीआरपीएफ के 40 जवान वीरगति को प्राप्त हो गए थे। भारत ने इस हमले का 14 दिनों के भीतर बदला ले लिया था।

14 फरवरी को भारतीय वायुसेना ने पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले के बाद 26 फरवरी को पाकिस्तान के बालाकोट में स्थित जैश-ए-मोहम्मद के प्रशिक्षण शिविर पर 1000 किलो का बम बरसाया था, जिससे करीब 200-300 आतंकी मारे गए थे।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

8 दिन पीछा कर पुलिस ने चोर अब्दुल और सादिक को पकड़ा, कोर्ट ने 15 दिन बाद दे दी जमानत: बाहर आने के बाद...

सादिक और अब्दुल्ला बचपने के साथी थी और एक साथ कई घरों में चोरियों की घटना को अंजाम दे चुके थे। दोनों को मिला कर लगभग 1 दर्जन केस दर्ज हैं।

बाल उखाड़े, चाकू घोंपा, कपड़े फाड़ सड़क पर घुमाया: बंगाल में मुस्लिम भीड़ ने TMC की महिला कार्यकर्ता को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, पीड़िता ने...

बंगाल में टीएमसी महिला वर्कर की हथियारबंद मुस्लिम भीड़ ने घर में घुस कर पिटाई की। इस दौरान उनकी दुकान लूटी गई और मकान में भी तोड़फोड़ हुई।
- विज्ञापन -