पश्चिम बंगाल के सबसे हाई सिक्योरिटी जोन माने जाने वाले फोर्ट विलियम इलाके से ड्रोन उड़ाकर विक्टोरिया मेमोरियल की तस्वीरें ले रहे एक 34 वर्षीय चीनी नागरिक लियु झिंउओई को 2 महिलाओं समेत गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के बाद चीनी नागरिक को कोर्ट के सामने पेश किया गया, जिसके बाद उसे 25 मार्च तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया गया और आरोपी के साथ जो दो महिलाएँ थीं, उन्हें रिहा कर दिया गया। हालाँकि, अभी इस बात का पता नहीं चल पाया है कि महिलाएँ चीन की नागरिक हैं या भारत की।
Kolkata: 34-yr-old Chinese national Li Zhiwei arrested y’day for flying drone over Eastern Command of Indian Army. Central Industrial Security Force spotted him flying drone, apprehended him & handed him over to Police. He has been sent to Police custody till 25 March.#WestBengal
— ANI (@ANI) 17 March 2019
जानकारी के मुताबिक, शनिवार (मार्च 16, 2019) की शाम ड्यूटी पर तैनात सीआइएसएफ की नज़र आसमान में उड़ रहे ड्रोन पर पड़ी। जिसके बाद जाँच पड़ताल शुरू हुई और आरोपी पकड़ा गया। घटना की जानकारी कोलकाता स्थित चीनी वाणिज्य दूतावास को दे दी गई है। इस मामले पर कानूनी विशेषज्ञों का कहना है कि बेशक कोई व्यक्ति ड्रोन का मालिक हो सकता है, मगर वह बिना प्रशासन की अनुमति के उसे उड़ा नहीं सकता। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि किसी को भी प्रतिबंधित क्षेत्र में उड़ाने की अनुमति नहीं होती। जबकि चीनी नागरिक प्रतिबंधित क्षेत्र में ही ड्रोन उड़ा रहा था।
इस मामले पर पुलिस का कहना है कि ऐसा हो सकता है कि चीनी नागरिक को ड्रोन से संबंधित कानून के बारे में पता ना हो। इसलिए वो उससे पूछताछ करके ये पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि प्रतिबंधित क्षेत्र में किस मंशा से ड्रोन उड़ा रहा था?