अयोध्या में भव्य राम मंदिर के निर्माण की औपचारिक शुरुआत 5 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भूमि-पूजन के साथ ही हो जाएगी। इसके लिए पूरे देश में 10 करोड़ परिवारों से चन्दा लेने की बात कही गई है। वहीं पटना के महावीर मंदिर ने कहा है कि वो राम मंदिर के निर्माण के लिए हर साल 2 करोड़ रुपए देगा। महावीर मंदिर ने राम मंदिर ट्रस्ट को अयोध्या में 2 करोड़ रुपए का चेक सौंप भी चुका है।
‘दैनिक भास्कर’ की ख़बर के अनुसार, महावीर मंदिर ट्रस्ट ने कहा है कि राम मंदिर बनने में 3-4 साल लग ही जाएँगे, ऐसे में हर साल उसके द्वारा 2 करोड़ रुपए की सहायता राशि दी जाती रहेगी। महावीर मंदिर ट्रस्ट के सचिव किशोर कुणाल ने जानकारी दी कि ट्रस्ट के अकाउंट में इसके लिए वित्त की व्यवस्था कर के उसे अलग रख दिया गया है। साथ ही वहाँ रामायण शोष संस्थान का खाका भी तैयार किया गया है। इसे अमांवा मंदिर परिसर में शुरू किए जाने की योजना है।
किशोर कुणाल का राम मंदिर मामले को सुलझाने में अहम योगदान है। सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान मस्जिद पक्ष के वकील राजीव धवन ने भड़क कर जिस नक़्शे को फाड़ दिया था, वो अयोध्या पर लिखी किशोर कुणाल की पुस्तक से ही लिया गया था। तब किशोर कुणाल ने कहा था कि धवन जानते थे कि इस नक़्शे के बाहर आने से उनकी पोल खुल जाएगी, इसीलिए उन्होंने ऐसा किया। तत्कालीन सीजेआई गोगोई ने उन्हें इसके लिए टोका भी था।
महावीर मंदिर द्वारा तैयार किए जाने वाले रामायण शोध संस्थान में दुर्लभ पुस्तकों का संग्रह होगा, जिसमें रामायण से जुड़े दस्तावेज प्रमुख होंगे। रामायण पर रिसर्च भी किया जाएगा। कोरोना महामहृ ख़त्म होते ही इस पर काम शुरू कर दिया जाएगा। अमांवा मंदिर राम मंदिर परिसर के भीतर ही स्थित है, जो 70 एकड़ की उस जमीन के एक भाग पर स्थित है। इसकी व्यवस्था का सञ्चालन महावीर मंदिर ही करती आई है।
राम मंदिर निर्माण में मदद: हर साल 2 करोड़ दान करेगा पटना का महावीर ट्रस्ट, इसकी राम रसोई में श्रद्धालुओं के लिए निशुल्क भोजन व्यवस्था, कोरोना संकट में 80 हजार लंच पैकेट बांटेhttps://t.co/9rSbupLgYm #AyodhyaRamMandir #RamMandir
— Dainik Bhaskar (@DainikBhaskar) July 25, 2020
यहाँ भगवान राम के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को मुफ्त में भोजन कराया जाता है। इसे ‘राम रसोई’ नाम दिया गया है, जिसे जनवरी 2020 में ही शुरू किया गया था। कोरोना संकट के दौरान अब तक भोजन के 80,000 पैकेट्स बाँटे जा चुके हैं। अब तक 2 लाख लोगों को यहाँ भोजन कराया जा चुका है। मंदिर निर्माण शुरू होगा तो यहाँ भीड़ बढ़ने की उम्मीद है लेकिन महावीर मंदिर ट्रस्ट सबको भोजन मुहैया कराएगा।
इसके लिए ‘राम रसोई’ के बजट में भी बढ़ोतरी की जाएगी। फ़िलहाल इसका सालाना बजट 3 करोड़ रुपए है। अब तक 52.4 लाख रुपए खर्च किए जा चुके हैं। चूँकि पूरे भारत से लोग रामलला के दर्शन के लिए आते हैं, इसीलिए ‘राम रसोई’ में भी इसका ध्यान रखते हुए हर प्रान्त के व्यंजन तैयार किए जाते हैं। हर क्षेत्र के लोग रामलला की नगरी में आकर अपनापन महसूस कर सकें, इसीलिए ऐसा किया जाता है।
इससे पहले महावीर मंदिर ने अयोध्या में मंदिर निर्माण के लिए 10 करोड़ रुपए देने की घोषणा की थी। इसमें से 2 करोड़ रुपए की पहली किस्त का चेक भी बुधवार (जुलाई 22, 2020) को भेज दिया गया है। वहीं रामादल ट्रस्ट मंदिर के चौखट को स्वर्ण मंडित कराएगा। साथ ही भूमिपूजन पर रामलला को सोने-चाँदी की बनी पोशाक अर्पित करेगा। किशोर कुणाल अक्सर राम मंदिर के पक्ष में आवाज़ बुलंद करते रहे हैं।