प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सऊदी अरब ने जायेद मेडल से सम्मानित करने का ऐलान किया है। सऊदी अरब द्वारा राष्ट्राध्यक्षों को दिया जाने वाला जायेद मेडल सबसे बड़ा सिविल सम्मान है। अबुधाबी के क्राउन प्रिंस शेख मोहम्मद बिन जायेद ने ये जानकारी दी। उन्होंने लिखा कि भारत और यूएई के बीच ऐतिहासिक और व्यापक संबंधों को और प्रगाढ़ बनाने के लिए ‘मित्र’ नरेंद्र मोदी को ये सम्मान दिया गया।
भारत के साथ हमारे ऐतिहासिक संबंध हैं, मेरे प्रिय मित्र, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वपूर्ण भूमिका से, जिन्होंने इन संबंधों को बढ़ावा दिया। उनके प्रयासों की सराहना करते हुए, संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति ने उन्हें ज़ायद पदक प्रदान किया
— محمد بن زايد (@MohamedBinZayed) April 4, 2019
बता दें कि जायेद मेडल प्रधानमंत्री मोदी से पहले सिर्फ़ 16 लोगों को ही दिया गया है। इसमें यूके की महारानी एलिज़ाबेथ और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से लेकर रूस के राष्ट्रपति ब्लामिदिर पुतिन जैसे बड़े नाम शामिल हैं। प्रधानमंत्री को यह सम्मान मिलने सम्बन्धी ऐलान के बाद सोशल मीडिया पर उन्हें बधाई देने वालों का ताँता लग गया।
PM @narendramodi gets UAE’s highest civilian honour: UAE honours PM Modi with Zayed medal.
— TIMES NOW (@TimesNow) April 4, 2019
@Srinjoy_C with details. pic.twitter.com/nm4kCCEIOM
ज़ायेद को यूएई का संस्थापक पितृपुरुष माना जाता है। उन्हीं के नाम पर यह पुरस्कार दिया जाता है। नरेंद्र मोदी को भारत और यूएई के बाच रिश्तों को एक नई दिशा देने के लिए इस सम्मान से नवाज़ा गया। यूएई के क्राउन प्रिंस ने पीएम मोदी के लिए इस सम्मान का ऐलान करते हुए भारतीय समाज की सहिष्णुता की भी सराहना की। संयुक्त अरब अमीरात सशस्त्र बल के डिप्टी सुप्रीम कमांडर शेख मोहम्मद बिन जायेद ने कहा कि पीएम मोदी उनके ‘मित्र’ हैं।