हैदराबाद में अपने घर के अंदर बने मंदिर में पूजा करने एवं भजन बजाने पर एक 29 वर्षीय महिला के ऊपर ईसाई पड़ोसी ने हमला कर दिया। घटना शुक्रवार (अक्टूबर 9, 2020) की है।
हैदराबाद के अतापुर इलाके में पूजा के दौरान भजन बजाने को लेकर दो पड़ोसियों के बीच झड़प हो गई। 29 वर्षीय महिला कविता और उसकी माँ पर उनके ईसाई पड़ोसी येशु ने हमला कर दिया। पड़ोसियों ने कविता और उनकी माँ को लोहे की छड़ से मारा। कविता के सिर में गहरी चोट लगी है।
पुलिस के अनुसार, हैदराबाद के राजेंद्र नगर की रहने वाली कविता, प्रतिदिन अपने घर के अंदर बने तुलजा भवानी मंदिर में पूजा करती थी। इसी दौरान भजन बजाने पर उनका पड़ोसी के साथ झड़प हो गया। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि इलाके के अन्य लोगों को भी कविता के लाउडस्पीकर पर भजन बजाने से परेशानी थी।
ऑपइंडिया से बात करते हुए हैदराबाद पुलिस ने कहा कि इलाके के लोगों ने इसके बारे में पुलिस को सूचित किया। गश्त कर रही पुलिस की एक टीम ने कविता के घर का दौरा किया और महिला से लाउडस्पीकर का इस्तेमाल नहीं करने को कहा।
शिकायत के बाद लाउडस्पीकर के मुद्दे पर महिला और उनके पड़ोसी येशु के बीच बहस छिड़ गई। येशु अपने परिवार के साथ कविता के घर में घुस गया और लोहे की छड़ से हमला कर दिया।
यह पूर्व नियोजित हमला है, पड़ोसी नहीं चाहते थे कि हम पूजा करें
इस बीच, पीड़ित कविता ने कहा कि उनके पड़ोसी को इससे लंबे समय से समस्या थी। पड़ोसी ने घर के अंदर बने मंदिर में उनके पूजा करने पर आपत्ति जताई थी। कविता ने आरोप लगाते हुए कहा, “यह हमारे खिलाफ पूर्व नियोजित हमला था। हमारे ईसाई पड़ोसी एक साल से अधिक समय से हमारे खिलाफ साजिश रच रहे थे।”
She was beaten up for performing Pooja & ringing the bell in temple in Hyderabad. Hindus in Hyderabad unite before it is too late, it was Bhagyalakshmi temple yesterday, Tuljabhavani temple today, it will be your home tomorrow. Telangana Govt. is hand in glove with these forces. pic.twitter.com/GIJNNVsz1U
— Sumiran Komarraju (@Sumiran_KVS) October 9, 2020
पीड़िता ने कहा कि येशु ने अपने पिता और माँ के साथ मिलकर न केवल उनकी, बल्कि उनकी 55 वर्षीय माँ की भी पिटाई की। उन्होंने कहा कि पूजा करने और भजन बजाने के लिए पड़ोसी हर दिन उन्हें गंदी-गंदी गालियाँ देते थे।
कविता ने बताया कि येशु और उसका परिवार उनके घर में बने तुलजा भवानी मंदिर में पूजा-पाठ करने, विशेष कर घंटी बजाने पर आपत्ति जताते हुए झगड़ा कर रहे थे। वो लोग इस झगड़े को सामान्य रूप से ले रहे थे।
कविता ने आगे कहा, “बाकी दिनों की तरह जब मैं आज सुबह अपने घर पर पूजा कर रही थी, तो घंटी की आवाज सुनकर येशु ने अपने पिता और माँ के साथ मुझे और मेरी 55 वर्षीय माँ को बेरहमी से पीटा। मुझे अपने सिर पर नौ टाँके लगवाने पड़े। उन्होंने जान-बूझकर झगड़ा किया और फिर बाद में मुझे पीटना शुरू कर दिया। उन्होंने बंदूक और फावड़े से मुझ पर हमला किया।”
हमलों की पुष्टि करते हुए, पुलिस ने कहा कि उन्होंने महिला पर हमला करने के लिए पड़ोसी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। उन्होंने आगे कहा कि वे मामले में दोषी को गिरफ्तार करेंगे। बता दें कि येशु के खिलाफ राजेंद्रनगर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है।