दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने कहा है कि वो मोदी-शाह को हराने के लिए सब करने को तैयार हैं, कुछ भी करने को तैयार हैं। कॉन्ग्रेस से गठबंधन के लिए लगातार प्रयास कर रहे केजरीवाल ने ईवीएम पर भी सवाल खड़े किए। केजरीवाल ने कहा कि ईवीएम तो ठीक है और उसमें कोई गड़बड़ी नहीं है लेकिन भाजपा उसमें छेड़छाड़ कर रही है। बता दें कि आम आदमी पार्टी लगातार कॉन्ग्रेस के साथ दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और चंडीगढ़ में गठबंधन करने को कह रही है। अभी हाल ही में केजरीवाल और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भी कॉन्ग्रेस से गठबंधन के लिए अपील की।
अगर मोदी जी ने कुछ नही किया तो 67 सीटों वाला 0 सीट वाले के जूते क्यों चाट रहा है ?
— Chowkidar Tajinder Pal Singh Bagga (@TajinderBagga) April 13, 2019
अरविन्द केजरीवाल द्वार कॉन्ग्रेस के सामने बार-बार गिड़गिड़ाने को लेकर भी सोशल मीडिया पर ख़ूब मज़ाक चल रहा है। लोगों का कहना है कि केजरीवाल कॉन्ग्रेस के बार-बार पाँव पड़ रहे हैं। सिसोदिया ने अपने ट्वीट में लिखा, “अब भी वक़्त है जब दिल्ली के साथ हरियाणा और चंडीगढ़ में गठबंधन कर भाजपा को 18 सीटों पर हराया जा सकता है। अब कॉन्ग्रेस को तय करना है कि इस समय प्राथमिकता मोदी-शाह की जोड़ी को हराना है, या ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ने का रिकॉर्ड बनाना है।“
केजरीवाल को बोलो 1 लीटर घासलेट ले के कांग्रेस के दफ्तर जाए और आत्मदाह की धमकी दे। थूक के चाटने से ले कर पैर पकड़ने तक सब कर के देख चुके हो। ये भी कर के देख लो। ? ? https://t.co/mz7RkoB8MB
— Krishna (@Atheist_Krishna) April 13, 2019
पंजाब में मुख्यमंत्री कैप्टेन अमरिंदर सिंह के कड़े रुख के कारण कॉन्ग्रेस ने गठबंधन की सारी संभावनाओं को नकार दिया। वहीं दिल्ली के अलावा हरियाणा और चंडीगढ़ को लेकर भी बातचीत पर अच्छे परिणाम नहीं मिले। आप नेता संजय सिंह ने भी कहा था कि अब गठबंधन की सारी सम्भावनाएँ ख़त्म हो चुकी हैं। लेकिन, हर एक दिन के अंतराल के बाद गठबंधन की सम्भावनाएँ ज़िंदा हो जा रही हैं और फिर इसे लेकर बातचीत शुरू हो जा रही है।
आप तो 24 घण्टे में भ्रष्टाचार के मामलों में शीला दीक्षित जी को भी जेल भेजने वाले थे ..क्या हुआ ????
— Major Surendra Poonia (@MajorPoonia) April 13, 2019
आजकल उन्हीं के दरवाज़े पर गठबन्धन के लिये हाथ फैलाये बैठे हो !
सीलिंग का Order कोर्ट ने दिया है ।कितना झूठ बोलोगे भाई ?? https://t.co/8hfHgkWe60
उधर केन्द्रीय आवास एवं शहरी विकास राज्यमंत्री हरदीप सिंह पुरी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर जाति और आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि जनता के काम नहीं करने के कारण ही उन्हें कॉन्ग्रेस के साथ गठबंधन करने के लिए गिड़गिड़ाना पड़ रहा है। पुरी ने कहा, “केजरीवाल के बारे में अपने अनुभव के आधार पर मैं कह सकता हूँ कि विकास कार्यों में इनकी कतई रुचि नहीं है। इनका मूल मकसद वोट बैंक की राजनीति करना मात्र है।”