Tuesday, May 7, 2024
Homeदेश-समाजदिल्ली में गोहत्या, पूरे नाले में बिखरे मिले अवशेष: 2 पुलिस वाले सस्पेंड, अज्ञात...

दिल्ली में गोहत्या, पूरे नाले में बिखरे मिले अवशेष: 2 पुलिस वाले सस्पेंड, अज्ञात लोगों के खिलाफ FIR

सांसद परवेश साहिब सिंह ने खुद मौके पर पहुँच कर इस मामले को देखा। उन्होंने लिखा, "अवैध गोहत्या के कारण पूरी नाली में अवशेष पड़े थे और ऐसा प्रतीत हो रहा था जैसे यह कार्य महीनों से चल रहा हो। दोषियों की गिरफ्तारी जल्द से जल्द होनी चाहिए।"

दिल्ली के द्वारका सेक्टर-23 स्थित पोचनपुर गाँव में एक नाले से गायों का शव और इनके अवशेष मिले हैं। पशु चिकित्सक, फॉरेंसिक और क्राइम टीम ने मौके पर पहुँच कर जाँच भी की है। इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। साथ ही दो पुलिसकर्मियों को लापरवाही के आधार पर सस्पेंड भी कर दिया गया है।

मामला जैसे ही स्थानीय सांसद परवेश साहिब सिंह के पास पहुँचा, उन्होंने भी मौके पर पहुँच कर खुद मुआयना किया। इस संबंध में उन्होंने अधिकारियों को जल्द से जल्द आरोपितों को पकड़ कर कार्रवाई करने का आदेश दिया। परवेश साहिब सिंह के अनुसार मौके पर अवैध गोहत्या के कारण पूरी नाली में अवशेष पड़े थे और ऐसा प्रतीत हो रहा था जैसे यह कार्य महीनों से चल रहा हो।

सांसद परवेश साहिब सिंह ने इस मामले को लेकर दो ट्वीट किए। फोटो सहित इन ट्वीट में उन्होंने लिखा, “इन मासूम जानवरों के शरीर के हिस्से पूरे नाले में बिखरे पड़े हैं। ऐसे अपराध को रोकने के लिए CCTV की जरूरत है। दोषियों की गिरफ्तारी होनी जल्द से जल्द होनी चाहिए।”

इससे पहले घटना की जानकारी मिलने पर दिल्ली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अज्ञात लोगों के खिलाफ FIR दर्ज किया था। इस संबंध में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, “संबंधित धाराओं में अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। जाँच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।” पुलिस को संदेह है कि यह गौकशी का मामला हो सकता है।

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

61.45% मतदान के साथ ख़त्म हुआ लोकसभा चुनाव 2024 का तीसरा चरण: असम में सबसे अधिक वोटिंग, 10 केंद्रीय मंत्रियों और 4 पूर्व मुख्यमंत्रियों...

लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण में 10 केंद्रीय मंत्री चुनाव मैदान में थे। इसमें गुजरात की गाँधीनगर सीट से बीजेपी उम्मीदवार के तौर पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का नाम प्रमुख है।

18 आतंकी हमले, कश्मीरी पंडितों का खून, सिख शिक्षिका की हत्या… जानिए कौन था कुलगाम में मार गिराया गया ₹10 लाख का इनामी आतंकी...

जम्मू कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षाबलों के साथ हुए एक एनकाउंटर में आंतकी कमांडर बासित डार समेत दो आतंकियों को मार गिराया गया।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -