बॉलीवुड अभिनेता विवेक ओबेरॉय अपनी फ़िल्म पीएम नरेंद्र मोदी की रिलीज को लेकर आए दिन चर्चा में घिरे रहते हैं। इन चर्चाओं का राजनीतिक रूप ले लेना कोई नई बात नहीं हैं। कभी उनके पार्टी में शामिल होने के कयास लगाए जाते हैं तो कभी चुनाव प्रचार करने की ख़बरें रफ़्तार पकड़ती दिखती हैं।
फ़िलहाल, नई बात ये है कि विवेक ने इन तमाम अटकलों पर विराम लगाते हुए यह स्पष्ट किया है कि वो बीजेपी पार्टी से संबंधित नहीं हैं, उनका कोई पॉलिटिकल कनेक्शन नहीं है और न ही कोई उनका कोई पॉलिटिकल एजेंडा है। उन्होंने कहा कि अगर उन्हें राजनीति में आना ही होता तो वो 5 बार मिले ऑफ़र को स्वीकार कर सांसद का टिकट ले लेते।
विवेक ने राजनीति में आने के संदेहों को दूर करते हुए कहा कि वो एक फ़िल्ममेकर हैं, राजनीति से उनका कोई लेना-देना नहीं है। हालाँकि, वो पीएम मोदी फ़िल्म की रिलीज़ टलने से काफ़ी दुखी हैं जिसे लेकर वो काफी उत्साहित थे। डेढ़ साल में बनकर तैयार होने वाली इस फ़िल्म से विवेक को काफ़ी उम्मीदें थी, लेकिन रिलीज के एक दिन पहले रोक लगने से वो आहत हैं।
मतदाताओं को प्रभावित करने वाले तर्क को वे बेईमानी करार देते हुए कहते हैं कि यदि ऐसा होता तो फिर वोटर्स तो विज्ञापनों, राजनीतिक विचारों और संपादकीय आदि से भी प्रभावित हो सकते हैं। जानकारी के अनुसार, विवेक को अब यह उम्मीद है कि चुनाव आयोग जल्दी ही इस फ़िल्म को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने देगा। ऐसी उम्मीद उन्हें इसलिए है क्योंकि चुनाव आयोग द्वारा फ़िल्म देखने के बाद विवेक को आयोग की ओर से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है। हालाँकि, विवेक ने चुनाव आयोग की प्रतिक्रिया को शेयर करने से ख़ुद को रोक लिया, लेकिन वो इस प्रतिक्रिया से काफ़ी ख़ुश हैं।
Vivek Oberoi on his film ‘PM Narendra Modi’: Everybody in the EC saw the film yesterday, we asked them how did you like the film?Can’t tell you their response but we were happy with their answer; Only request is that the film should be allowed to release. pic.twitter.com/4iblyY2YYA
— ANI (@ANI) April 18, 2019
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आधारित फ़िल्म पर चुनाव आयोग की रोक लगने के बाद उसका ट्रेलर भी यूट्यूब से हटा दिया गया था। इस फ़िल्म को संदीप सिंह, सुरेश ओबेरॉय और आनंद पंडित ने प्रोड्यूस किया है वहीं फ़िल्म का निर्देशन ओमंग कुमार ने किया है।