उत्तर प्रदेश के नोएडा से कुछ समय पहले गायब हुए एक कश्मीरी छात्र के पाकिस्तान में बंद होने की ख़बर आई है। छात्र के परिवार ने बताया कि उन्हें पाकिस्तान से कॉल आई थी। कॉल करने वाले ने जानकारी दी कि उनका बेटा पाकिस्तान की जेल में बंद है।
गौरतलब है नोएडा के सेक्टर 125 स्थित एशियन बिजनेस स्कूल में पढ़ने वाला सैयद वाहिद नाम का छात्र 12 दिसंबर को गायब हो गया था।
नोएडा से लापता कश्मीरी छात्र पाकिस्तान की जेल में बंद! https://t.co/zlNqyxmugB pic.twitter.com/knjcxi2OLb
— NBT Uttar Pradesh (@UPNBT) May 7, 2019
पुलिस से बातचीच में सैयद के पिता ने बताया कि उन्हें पाकिस्तान से फोन आया था। ये कॉल उन्हें वहाँ की जेल से हाल ही में रिहा हुए एक कैदी ने किया था। उसने ही सैयद के वहाँ जेल में बंद होने की जानकारी दी। खबरों के मुताबिक रिहा हुए कैदी को सैयद ने अपने परिवार के नाम एक पत्र लिखकर दिया है। इसपर सैयद ने परिजनों का नाम और परिवार का पता भी लिखा है। फिलहाल, पुलिस मामले की सत्यता की जाँच कर रही है। उसके बाद ही विधिवत तरीके से आगे एक्शन लिया जाएगा।
नोएडा से लापता हुआ कश्मीरी छात्र पाकिस्तान की जेल में बंद है।
— Pankaj Parashar (@PANKAJPARASHAR_) May 5, 2019
Kashmiri student missing from Noida is in the jail of Pakistan.@SushmaSwaraj @IndiainPakistan pic.twitter.com/lUZ7blDISL
सैयद का परिवार कश्मीर के बांदीपोरा इलाके में रहता है। उसकी गुमशुदगी एक्सप्रेसवे पुलिस और बांदीपोरा थाने में दर्ज है। इसलिए छात्र के पिता ने कॉल की जानकारी एक्सप्रेसवे पुलिस को दी है। सैयद के पिता नसीरुल हसन खुद भी कश्मीर पुलिस में दरोगा है। खबरों के मुताबिक सैयद को पाकिस्तान से वापस लाने के लिए परिजनों ने वहाँ जाने के लिए कागज़ी कार्रवाई शुरू कर दी है।