केरल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबरीमाला मुद्दे को लेकर केरल की मौजूदा LDF (लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट) सरकार को निशाना बनाया। उन्होंने अपने भाषण में सबरीमाला मुद्दे पर LDF सरकार के रवैये को इतिहास में सबसे शर्मनाक व्यवहार बताया। प्रधानमंत्री ने कहा कि UDF और LDF, दोनों एक ही सिक्के के 2 पहलू हैं, ये दोनों नाम में भले ही भिन्न हों लेकिन भ्रष्टाचार, जातिवाद और साम्प्रदायिकता में दोनों एक समान हैं। PM मोदी ने कहा कि दोनों ने ही केरल की सांस्कृतिक छवि को नुकसान पहुँचाया है, साथ ही उन्होंने कहा कि ये दोनों राजनितिक हिंसा में भी समान हैं।
The conduct of Kerala’s LDF govt on Sabarimala issue will go down in history as one of the most shameful behaviours by any party and govt. The UDF is no better. Congress has multiple stands.
— BJP (@BJP4India) January 15, 2019
Our stand has always been clear and the actions of our party match our words: PM Modi pic.twitter.com/hdr8O5vams
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोल्लम में कोल्लम, अलाप्पुझा और मवेलिक्कारा निर्वाचन क्षेत्रों से भाजपा कार्यकर्ताओं की एक सार्वजनिक रैली का उद्घाटन करते हुए कहा, “पिछले कुछ महीनों से पूरा देश सबरीमाला पर चर्चा कर रहा है। हम जानते हैं कि कम्युनिस्ट भारतीय इतिहास, संस्कृति और आध्यात्मिकता का सम्मान नहीं करते हैं। लेकिन किसी को भी इस तरह की नफ़रत की उम्मीद नहीं थी।”
केरल में राष्ट्रीय राजमार्ग-66 पर 13 किलोमीटर लंबे दो लेन वाले कोल्लम बाईपास के उद्घाटन के अवसर पर नरेंद्र मोदी ने जनता को बधाई देते हुए कहा, “हमारे देश में हम अक्सर देखते हैं कि उद्घाटन के बाद कई आधारभूत परियोजनाएँ रूक जाती हैं और बड़ी मात्रा में जनता का पैसा बेकार हो जाता है।”
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि उन्होंने विकास परियेाजनाओं का निरीक्षण किया और सभी विभाग सचिवों तथा राज्य के मुख्य सचिवों के साथ बैठक की। उन्होंने बताया कि केरल के लोगों के साथ वो ‘नमो ऐप’ के ज़रिए भी बात करते रहते हैं और बीते साल केरल में आई बाढ़ के दौरान भी वो वहाँ आए थे, साथ ही कहा कि भाजपा सरकार तब केरल के लोगों के साथ कंधे से कंधा मिलकर खड़ी रही।
प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में कॉन्ग्रेस पर भी हमला बोलते हुए कहा कि कॉन्ग्रेस के कई चेहरे हैं, उन्होंने कहा, “वह संसद में कुछ कहती है और पथनमथिट्टा (भगवान अय्यप्पा मंदिर स्थल) में कुछ और कहती है।”
आगे उन्होंने कहा कि केरल और उसकी संस्कृति के साथ सबसे आगे कोई पार्टी रही है, तो वह भाजपा है। साथ ही UDF को इस मुद्दे पर अपना पक्ष स्पष्ट रूप से बताने की चुनौती देते हुए उन्होंने कहा कि उनका दोमुँहा व्यवहार खुलकर सामने आ चुका है।
नरेंद्र मोदी ने कहा कि, “केरल के लोग जाग गए हैं। वे भाजपा को अपनी आकांक्षाओं को पूरा करने वाली पार्टी के रूप में देखते हैं। हम उनके सपनों को पूरा करने और एक मजबूत, समृद्ध और समावेशी भारत का निर्माण करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।”