Monday, November 18, 2024
Homeविविध विषयअन्यभारत से TikTok पर बैन के बाद अब कंपनी के CEO का इस्तीफा, हुआ...

भारत से TikTok पर बैन के बाद अब कंपनी के CEO का इस्तीफा, हुआ था 45300 करोड़ रुपए का नुकसान

"मेरे पास एक अच्छा मैनेजर बनने की स्किल की कमी अभी भी है। अभी भी कई चीजें ऐसी हैं जिन पर हमें सुधार करने की जरूरत है।"

शॉर्ट वीडियो ऐप टिकटॉक की पैरेंट कंपनी बाइटडांस के को-फाउंडर और सीईओ झांग यिमिंग ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने गुरुवार (20 मई 2021) को कहा कि उनके अंदर कंपनी के लिए मैनेजेरियल स्किल की कमी होने कारण वह अपना पद छोड़ रहे हैं और अब वो कंपनी में दूसरा पद संभालेंगे।

उनकी जगह कंपनी के दूसरे सह-संस्थापक लियाँग रूबो बाइटडांस के नए सीईओ बनेंगे। वो फिलहाल कंपनी के एचआर विभाग के हेड हैं। वहीं झांग यिमिंग कंपनी के लिए रणनीतिकार के तौर पर कार्य करेंगे।

झांग ने कर्मचारियों के नाम लिखे एक नोट में कहा, “अभी भी कई चीजें ऐसी हैं जिन पर हमें सुधार करने की जरूरत है। मुझे लगता है कि इस क्षेत्र में कोई दूसरा चीजों का ज्यादा बेहतर तरीके से चला सकता है। हकीकत तो ये है कि मेरे पास एक अच्छा मैनेजर बनने की स्किल की कमी अभी भी है।”

उन्होंने कहा, “मुझे संगठन और बाजार के सिद्धांतों का विश्लेषण करने में ज्यादा रुचि है, बजाय इसके कि लोगों को मैनेज करने का काम करूँ। मैं बहुत अधिक ओपन नहीं रहता है।” इस मामले में बाइटडांस ने एक बयान जारी कर कहा है कि अगले 6 महीनों तक झांग और लियांग साथ मिलकर काम करेंगे। ताकि चीजों को आसान बनाया जा सके।

गौरतलब है कि चीन की वामपंथी सरकार ने तेजी से बढ़ रहे टेक सेक्टर पर पिछले महीने नियमों को और सख्त कर दिया है। साथ ही इस पर फाइन भी लगाया है। जिन कंपनियों पर फाइन लगा है, उनमें बाइटडांस का भी नाम शामिल है। इन कंपनियों पर मोनोपॉली के आरोप हैं।

टिकटॉक समेत 59 चीनी एप्स पर बैन

इससे पहले केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स एवं इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (MeitY) मंत्रालय ने TikTok समेत 59 चीनी एप्स को नोटिस भेज कर उन्हें भारत में हमेशा के लिए प्रतिबंधित कर दिया था। इन सभी कंपनियों को सरकार ने एक प्रश्नावली सौंपी थी, जिसका इन्होंने संतोषजनक जवाब नहीं दिया था। इन सभी पर भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा, एकता और अखंडता के लिए खतरा पैदा करने का आरोप था।

चीनी एप्स के बैन किए जाने से चीन को भारी नुकसान उठाना पड़ा है। चीन के मुखपत्र “ग्लोबल टाइम्स:” की जुलाई 2020 में इस बात को स्वीकार किया था कि भारत में प्रतिबंधित किए जाने के बाद TikTok की पैरेंट कंपनी Bytedance को 600 करोड़ डॉलर (उस दौरान की करेंसी एक्सचेंज के अनुसार लगभग 45300 करोड़ रुपए) का नुकसान हुआ था।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

महाराष्ट्र में महायुति सरकार लाने की होड़, मुख्यमंत्री बनने की रेस नहीं: एकनाथ शिंदे, बाला साहेब को ‘हिंदू हृदय सम्राट’ कहने का राहुल गाँधी...

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने साफ कहा, "हमारी कोई लड़ाई, कोई रेस नहीं है। ये रेस एमवीए में है। हमारे यहाँ पूरी टीम काम कर रही महायुति की सरकार लाने के लिए।"

महाराष्ट्र में चुनाव देख PM मोदी की चुनौती से डरा ‘बच्चा’, पुण्यतिथि पर बाला साहेब ठाकरे को किया याद; लेकिन तारीफ के दो शब्द...

पीएम की चुनौती के बाद ही राहुल गाँधी का बाला साहेब को श्रद्धांजलि देने का ट्वीट आया। हालाँकि देखने वाली बात ये है इतनी बड़ी शख्सियत के लिए राहुल गाँधी अपने ट्वीट में कहीं भी दो लाइन प्रशंसा की नहीं लिख पाए।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -