मॉनसून मुंबई में दस्तक दे चुका है। पहली बारिश ने ही ठाकरे सरकार की व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है। जगह-जगह जल जमाव की समस्या देखने को मिल रही है। इस बीच मुंबई के चांदीवली से शिवसेना विधायक दिलीप लांडे द्वारा एक ठेकेदार को सजा देने का वीडियो सामने आया है।
वायरल हो चुके इस वीडियो में देखा जा सकता है कि विधायक दिलीप लांडे ने कुर्ला में नाले के पास एक ठेकेदार को कचरे के ढेर में बैठा दिया और उसके ऊपर कचरा डलवा दिया। वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि शिवसेना विधायक लांडे और उनके समर्थक एक ठेकेदार को पानी से भरी सड़क पर बैठने के लिए मजबूर करते हैं। फिर श्रमिकों को उस पर कचरा डालने के लिए कहते हैं।
इस तरह की कार्रवाई किए जाने का कारण पूछे जाने पर विधायक ने कहा, “कचरे को साफ कराने का काम ठेकेदार का था, जो उसने नहीं किया। इससे भारी जल जमाव के कारण स्थानीय लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। मैंने जो किया, वो इसलिए किया क्योंकि ठेकेदार ने अपना काम नहीं किया।”
I had been calling up the contractor for last 15 days, requesting him to clear the road. He never did that. Shiv Sena people were themselves working on it. When he came to know, he rushed there. I told him that it’s his responsibility & he should do it: Shiv Sena MLA, Dilip Lande pic.twitter.com/LjXIcWPPyy
— ANI (@ANI) June 13, 2021
शिवसेना विधायक दिलीप लांडे ने आगे कहा कि वो पिछले 15 दिनों से ठेकेदार को फोन कर सड़क साफ करवाने का अनुरोध कर रहे थे। लेकिन ठेकेदार ने ऐसा कभी नहीं किया। विधायक के अनुसार जब शिवसेना के लोग खुद साफ-सफाई करने लगे, तब इसका पता चलते ही ठेकेदार वहाँ दौड़ पड़ा।
किसी नागरिक को जबरन सड़क पर बिठा कर उसके ऊपर कचरा डलवाने जैसा गैर-कानूनी काम के लिए विधायक दिलीप लांडे अपनी सफाई में जो भी कहें लेकिन उनकी इस हरकत की लोग जमकर आलोचना कर रहे हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक, मुंबई में पिछले तीन दिनों से मूसलाधार बारिश हो रही है, जिससे शहर के कई इलाकों में जलजमाव हो गया है। मॉनसून के पहले 11 दिनों में 565.2 मिमी बारिश हुई है, जो 505 मिमी की मासिक औसत बारिश से काफी ज्यादा है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने मंगलवार तक बारिश जारी रहने की उम्मीद जताई है।