Sunday, September 8, 2024
Homeराजनीतिआंध्र प्रदेश: टीपू सुल्तान की प्रतिमा लगा रहे जगन रेड्डी के MLA और मुस्लिम,...

आंध्र प्रदेश: टीपू सुल्तान की प्रतिमा लगा रहे जगन रेड्डी के MLA और मुस्लिम, विरोध करने पर BJP नेताओं की गिरफ्तारी

"भाजपा नेताओं की गिरफ्तारी इसलिए की गई क्योंकि उन्होंने हजारों हिंदुओं की हत्या करने वाले और सैकड़ों मंदिरों को नष्ट करने वाले टीपू सुल्तान की प्रतिमा लगाए जाने का विरोध किया।"

आंध्र प्रदेश के कडप्पा जिले के प्रोद्दुतुर में इस्लामिक शासक टीपू सुल्तान की प्रतिमा लगाने का विरोध कर रहे प्रदेश भाजपा के कई नेताओं को शुक्रवार (18 जून 2021) को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार किए गए नेताओं में आंध्र भाजपा के राज्य महासचिव एस. विष्णु वर्धन रेड्डी भी शामिल हैं। भाजपा नेता सुनील देवधर ने वीडियो जारी करके इसकी जानकारी दी।

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार प्रोद्दुतुर से सत्ताधारी दल वाईएसआर कॉन्ग्रेस के विधायक आर शिवप्रसाद रेडी और स्थानीय मुस्लिम टीपू सुल्तान की प्रतिमा लगाने की कोशिश कर रहे हैं। यह खबर जब भाजपा तक पहुँची तो पार्टी ने पहले चेतवानी दी। लेकिन जब इस मामले में प्रशासन से कोई मदद नहीं मिली तो राज्य भाजपा इकाई ने इसका विरोध करने का निर्णय लिया।

प्रशासन पर तुष्टिकरण का आरोप लगाते हुए भाजपा के राज्य महासचिव एस. विष्णु वर्धन रेड्डी, जिलाध्यक्ष येल्ला रेड्डी, पूर्व जिलाध्यक्ष अंकल रेड्डी और किसान मोर्चा के अध्यक्ष शशि भूषण रेड्डी उस जगह पर पहुँच गए, जहाँ टीपू सुल्तान की प्रतिमा स्थापित किए जाने की योजना बनाई गई थी। भाजपा नेताओं ने यह कहते हुए इसका विरोध किया कि मुस्लिमों के तुष्टिकरण के लिए टीपू सुल्तान के पुतले को जानबूझकर स्थापित किया जा रहा है और प्रोद्दुतुर के विधायक स्थानीय मुस्लिमों की सहायता कर रहे हैं। इसके बाद पुलिस ने विरोध कर रहे सभी भाजपा नेताओं को गिरफ्तार कर लिया और घटनास्थल से दूर ले गए।

भाजपा के राष्ट्रीय सचिव और आंध्र प्रदेश के सह प्रभारी सुनील देवधर ने वीडियो जारी कर कहा है कि वो मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी के द्वारा विष्णु वर्धन रेड्डी और अन्य भाजपा नेताओं की गिरफ्तारी कराए जाने की निंदा करते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा नेताओं की गिरफ्तारी इसलिए की गई क्योंकि उन्होंने हजारों हिंदुओं की हत्या करने वाले और सैकड़ों मंदिरों को नष्ट करने वाले टीपू सुल्तान की प्रतिमा लगाए जाने का विरोध किया।

आंध्र प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष सोमू वीरराजू ने कहा कि टीपू सुल्तान की प्रतिमा लगाने से क्षेत्र में तनाव पैदा हो सकता है। साथ ही यह हिंदुओं की भावनाओं को भी आहत करेगा। हालाँकि भाजपा नेताओं की माँगों को अनसुना करते हुए कई मुस्लिम नेताओं ने प्रोद्दुतुर में इस उद्देश्य के लिए भूमिपूजन भी कर दिया है। वीरराजू ने इस मामले में मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी से अपना रूख स्पष्ट करने की माँग की है। साथ ही कहा है कि जब तक टीपू सुल्तान की प्रतिमा स्थापित करने का निर्णय वापस नहीं लिया जाता तब तक विरोध जारी रहेगा।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

ग्रामीण और रिश्तेदार कहते थे – अनाथालय में छोड़ आओ; आज उसी लड़की ने माँ-बाप की बेची हुई जमीन वापस खरीद कर लौटाई, पेरिस...

दीप्ति की प्रतिभा का पता कोच एन. रमेश को तब चला जब वह 15 वर्ष की थीं और उसके बाद से उन्होंने लगातार खुद को बेहतर ही किया है।

शेख हसीना का घर अब बनेगा ‘जुलाई क्रांति’ का स्मारक: उपद्रव के संग्रहण में क्या ब्रा-ब्लाउज लहराने वाली तस्वीरें भी लगेंगी?

यूनुस की अगुवाई में 5 सितंबर 2024 को सलाहकार परिषद की बैठक में यह निर्णय लिया गया कि इसे "जुलाई क्रांति स्मारक संग्रहालय" के रूप में परिवर्तित किया जाएगा।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -