Saturday, November 23, 2024
Homeदेश-समाजपूरे देश में कोरोना के 41806 नए मामले: केरल में अकेले 15637 और महाराष्ट्र...

पूरे देश में कोरोना के 41806 नए मामले: केरल में अकेले 15637 और महाराष्ट्र में 8602 – तीसरी लहर इन्हीं 2 राज्यों से?

पिछले 24 घंटे के आँकड़ों के मुताबिक, महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 170 मरीजों की मौत हुई है। वहीं ,केरल में 128 लोग कोरोना की वजह से मौत के मुँह में समा गए।

देश में में जारी कोरोना संकट के बीच चार महीने बाद मंगलवार (जुलाई 13, 2021) को सबसे कम 31,443 नए मरीज मिले थे। इसके अगले दिन से ही कोविड के मामलों में वृद्धि जारी है, जिसे तीसरी लहर से जोड़कर देखा जा रहा है। गुरुवार (जुलाई 15, 2021) को देश में बीते 24 घंटे में 41,806 नए कोरोना मरीज मिले हैं और 581 लोगों की इस संक्रमण से मौत हो गई है। इससे एक दिन पहले, यानी बुधवार (जुलाई 14, 2021) को देश में 38,792 कोरोना के नए मरीज मिले थे और 624 लोगों की मौत हुई थी।

हालाँकि, नए मामलों के आँकड़ें 50,000 से लगातार नीचे बने हुए हैं, लेकिन केरल और महाराष्ट्र में कोरोना के आँकड़े कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। कुल नए मामलों का 37.4 फीसदी अकेले केरल में दर्ज किया गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा गुरुवार की सुबह जारी किए गए आँकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना के 41,806 नए मामले दर्ज किए गए हैं। साथ ही 581 मरीजों ने पिछले 24 घंटे में दम तोड़ दिया है।

देश में कोरोना के दर्ज किए गए कुल मामलों की संख्या 3,09,87,880 है। वहीं, इस महामारी के कारण अब तक 4,11,989 मरीजों की मौत हो चुकी है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 39,130 मरीज डिस्चार्ज हुए, जिसके बाद कोरोना को हराने वाले लोगों की संख्या 3,01,43,850 पर पहुँच गई। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 4,32,041 है।

सबसे ज्यादा नए मामलों वाले 5 राज्य

सबसे ज्यादा नए कोरोना मामलों वाले राज्यों में केरल सबसे ऊपर है, जहाँ 15,637 नए केस मिले हैं। इसके बाद महाराष्ट्र में 8,602 मामले, आंध्र प्रदेश में 2,591 मामले, तमिलनाडु में 2,458 मामले और ओडिशा में 2,074 मामले दर्ज किए गए हैं। सिर्फ इन 5 राज्यों से देश में आए नए मामलों के 75.02 प्रतिशत मामले सामने आए हैं, जिनमें अकेले केरल 37.4% नए मामलों के लिए जिम्मेदार है।

महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा मौतें

पिछले 24 घंटे के आँकड़ों के मुताबिक, महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 170 मरीजों की मौत हुई है। वहीं ,केरल में 128 लोग कोरोना की वजह से मौत के मुँह में समा गए। वर्तमान में देश में कोरोना वायरस का रिकवरी रेट बढ़कर 97.28 प्रतिशत हो गया है और दैनिक पॉजिटिविटी रेट 2.15 फीसदी है। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 34,97,058 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आँकड़ा 39,13,40,491 पहुँच गया। भारत में बुधवार को कोरोना वायरस के 19,43,488 सैंपल टेस्ट किए गए, जिसके बाद कुल टेस्टिंग का आँकड़ा 43.80 करोड़ हो गया।

कोरोना की तीसरी लहर को ध्यान में रखते हुए मोदी सरकार ने राज्यों के लिए नियमावली जारी की है। केंद्रीय गृह सचिव ने राज्यों को कोरोना के नियमों का उल्लंघन होते हुए देख कर तुरंत कठोर कदम उठाने का निर्देश दिया है। कोरोना प्रतिबंधात्मक नियमों के पालन में अगर लापरवाही दिखाई दे तो संबंधित विभाग और जगह से संबंधित अधिकारियों को व्यक्तिगत रूप से जिम्मेदार ठहराया जाएगा। 

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

संभल में मस्जिद का हुआ सर्वे तो जुमे पर उमड़ आई मुस्लिम भीड़, 4 गुना पहुँचे नमाजी: सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, ड्रोन निगरानी

संभल में विवादित जामा मस्जिद में जुमे की नमाज पर सामान्य दिनों के मुकाबले 4 गुना मुस्लिम आए। यह बदलाव मंदिर के दावे के बाद हुआ।

मुस्लिम लड़की और हिन्दू लड़के ने की मंदिर में शादी, अब्बू ने ‘दामाद’ पर ही करवा दी रेप की FIR: इलाहाबाद हाई कोर्ट ने...

इलाहाबाद हाई कोर्ट ने एक हिन्दू युवक को मुस्लिम लड़की से शादी करने के आधार पर जमानत दे दी। लड़के पर इसी लड़की के अपहरण और रेप का मामला दर्ज है।
- विज्ञापन -