नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने बॉम्बे हाईकोर्ट में अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की जमानत याचिका का विरोध किया। जाँच एजेंसी ने आरोप लगाया कि शाहरुख खान की मैनेजर पूजा ददलानी ने चल रही जाँच के बीच गवाहों को प्रभावित करने की कोशिश की है।
NCB alleges that Shahrukh Khan’s manager Pooja Dadlani appears to have influenced panch witness and bail application of #AryanKhan is liable to be rejected on that ground alone.#BombayHighCourt #SameerWakhede pic.twitter.com/kHH9J1MqyQ
— Live Law (@LiveLawIndia) October 26, 2021
35 पन्नों के जवाब में एनसीबी ने गवाह प्रभाकर सेल द्वारा दायर हलफनामे का जिक्र किया और कहा कि चल रही जाँच में छेड़छाड़ की कोशिश की गई। इसमें आगे कहा गया है कि खान की जमानत याचिका को इस आधार पर खारिज किया जा सकता है कि चल रही जाँच के बीच गवाहों को प्रभावित करने, छेड़छाड़ करने के स्पष्ट उदाहरण हैं।
NCB says that the bail application of #AryanKhan is liable to be rejected on the sole ground of “clear instances of tampering, influencing witnesses in the midst of an on-going investigation”. #BombayHighCourt #NCB
— Live Law (@LiveLawIndia) October 26, 2021
एजेंसी ने कहा, “महत्वपूर्ण बात यह है कि इस तरह के कथित हलफनामे में इस आवेदक से जुड़ी एक मैनेजर पूजा ददलानी का नाम है। ऐसा लगता है कि जाँच के दौरान उक्त महिला ने गवाह को प्रभावित किया है। जाँच के स्तर पर इस तरह का हस्तक्षेप यह सुनिश्चित करने के लिए एक दुर्भावनापूर्ण प्रयास है कि यह पटरी से उतर जाए और सच सामने न आ पाए।”
आर्यन खान ड्रग केस
2 अक्टूबर को, अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को एनसीबी द्वारा छापेमारी के दौरान गिरफ्तार किया गया था। फिलहाल वह मुंबई की आर्थर रोड जेल में बंद है। जाँच एजेंसी द्वारा विरोध के बाद अदालत ने उनकी जमानत याचिका कई बार खारिज कर दी है।