Sunday, September 8, 2024
Homeरिपोर्टअंतरराष्ट्रीयखुद उड़ाता था यहूदियों का मजाक, दुनिया को बताया- मुझे सूअर कहा: इंग्लैंड क्रिकेट...

खुद उड़ाता था यहूदियों का मजाक, दुनिया को बताया- मुझे सूअर कहा: इंग्लैंड क्रिकेट में बवाल मचा अजीम रफीक माँग रहा माफी

10 साल पहले अजीम ने नस्लीय टिप्पणी आतिफ शेख (एक एशियाई खिलाड़ी) के ख़िलाफ़ की थी। अजीम उसके ऊपर बिल का भुगतान न करने का आरोप लगा रहा था और कह रहा था कि वो बिल नहीं भर रहा क्योंकि वो यहूदी है।

इंग्लैंड के नामी खिलाड़ियों से नस्लभेदी टिप्पणी सुनने के कारण चर्चा में आए यॉर्कशायर के पूर्व क्रिकेटर अजीम रफीक एक बार फिर खबरों में हैं। इस बार वजह उनके खुद के बयान हैं जिसके लिए उन्होंने 10 साल बाद माफी माँगी है। उन्होंने ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि एक दशक पहले उन्होंने यहूदियों पर अपनी बयानबाजी की थी। वह उसके लिए आज माफी माँगते हैं। उनके मुताबिक 10 साल बाद वो बिलकुल अलग इंसान हैं।

उन्होंने लिखा, “मुझे आज 2011 की एक फोटो भेजी गई। मैंने इसे देखा तो यह मेरे ही अकाउंट से थी और इसे मैंने ही किया था। मेरे पास कोई बहाना नहीं है। मुझे इस बात का पछतावा है। मैंने अब इसे हटा दिया है ताकि इससे कोई और नुकसान न हो। मैं उस समय 19 साल का था। मैं उम्मीद करता हूँ और विश्वास करता हूँ कि आज मैं अलग इंसान हूँ। मैं अपने आप पर काफी क्रोधित हूँ और पूरे यहूदी समुदाय से क्षमा माँगता हूँ। साथ ही उन सभी लोगों से भी, जो इससे आहत हुए हैं।”

अजीम का माफी वाला पोस्ट

यहाँ बता दें कि इंग्लैंड के खिलाड़ियों पर नस्लवाद का आरोप लगाने वाले अजीम रफीक अपने पुराने मैसेजों के कारण विवादो में हैं। उनके मैसेज इस समय हर जगह सोशल मीडिया पर वायरल है। इसमें उन्होंने यहूदियों को लेकर टिप्पणी की हुई है। इन्हीं संदेशों को लोग शेयर कर रहे हैं और जो पोस्ट उन्होंने माफी माँगने के लिए साझा किया है उसके नीचे भी यूजर्स उस चैट को पेस्ट कर रहे हैं। जिसमें साफ तौर पर यहूदियों का उल्लेख देखा जा सकता है।

10 साल पहले की गई टिप्पणी

सामने आई जानकारी के मुताबिक, 10 साल पहले अजीम ने ये टिप्पणी आतिफ शेख (एक एशियाई खिलाड़ी) के ख़िलाफ़ की थी। अजीम उसके ऊपर बिल का भुगतान न करने का आरोप लगा रहा था और कह रहा था कि वो बिल नहीं भर रहा क्योंकि वो यहूदी है। मेल ऑनलाइन से बात करते हुए रफीक ने कहा, “मैं आतिफ से आज बात की और मैंने माफी माँगी। मैंने कहा ही है कि मैं उन लोगों के सामने बहुत ज्यादा शर्मिंदा हूँ जो इस पोस्ट से आहत हुए। आतिफ से फोन पर बात करके भी मैंने माफी माँगी।”

उल्लेखनीय है कि अजीम ने इंग्लैड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन पर नस्लवादी और असंवेदनशील टिप्पणी करने का आरोप लगाया था। इसके अलावा मैथ्यू हॉगर्ड के ख़िलाफ उन्हें ‘राफा द काफिर (Raffa the Kaffir)’ से लेकर ‘सूअर (Pigs)’ और ‘हाथी धोने वाला (Elephant washer)’ तक कहा गया था।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

असम के मुस्लिम बहुल इलाकों में जनसंख्या से अधिक आधार कार्ड: CM सरमा का ऐलान- जिसका NRC का आवेदन नहीं, उसे AADHAAR नहीं

असम के सीएम सरमा ने कहा है कि जिन लोगों ने NRC के लिए आवेदन नहीं किया है, उन्हें आधार कार्ड नहीं जारी किया जाएगा।

ग्रामीण और रिश्तेदार कहते थे – अनाथालय में छोड़ आओ; आज उसी लड़की ने माँ-बाप की बेची हुई जमीन वापस खरीद कर लौटाई, पेरिस...

दीप्ति की प्रतिभा का पता कोच एन. रमेश को तब चला जब वह 15 वर्ष की थीं और उसके बाद से उन्होंने लगातार खुद को बेहतर ही किया है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -