आतंकी संगठन अल कायदा के सरगना अयमान अल जवाहिरी का एक नया वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में इस्लाम, संयुक्त राष्ट्र आदि के अलावा कश्मीर का भी जिक्र किया गया है। कश्मीर का जिक्र सुनकर भारत की सुरक्षा एजेंसियाँ सतर्क हो गई हैं। लगभग 38 मिनट के इस वीडियो में जवाहिरी के सामने आने के बाद इस बात पर बहस शुरू हो गई है कि क्या अल जवाहिरी अभी जिंदा है।
यह वीडियो अल कायदा के आधिकारिक ट्विटर हैंडल अल सहाब मीडिया द्वारा जारी किया गया है। यह हैंडल अलकायदा के आतंकी विचारधारा के प्रचार-प्रसार के लिए भी जाना जाता है। इस वीडियो में जवाहिरी जिहाद के बारे में बातें कर रहा है और अलकायदा की विध्वंसक विचारधारा का प्रचार-प्रसार करता दिख रहा है। वीडियो में जवाहिरी ने कश्मीर का दो बार जिक्र किया है।
कश्मीर को लेकर वीडियो में कहा गया है कि यहाँ लोगों के आत्म-निर्णय के अधिकारों को दबाया जा रहा है। इस पर संयुक्त राष्ट्र चुप्पी साधे हुए है। जवाहिरी ने संयुक्त राष्ट्र संघ पर भी निशाना साधा है। उसने संयुक्त राष्ट्र को इस्लाम विरोधी बताते हुए उस पर मुस्लिमों के खिलाफ गतिविधियाँ संचालित करने का आरोप लगाया है। जवाहिरी कह रहा है कि संयुक्त राष्ट्र ईसाइयों और यहूदियों का हिमायत करता है।
NEW: #alQaida leader Ayman al-Zawahiri appears in just-released video – criticizing the @UN
— Jeff Seldin (@jseldin) November 23, 2021
Per @siteintelgroup, Zawahiri -reported to be in ill health- does not cite any events or dates that would indicate when the video was made pic.twitter.com/xISZuKQFsC
उसने इस्लामिक देशों को संयुक्त राष्ट्र से सतर्क रहने की हिदायत दी। जवाहिरी ने कहा, “संयुक्त राष्ट्र द्वितीय विश्व युद्ध में विजयी शक्तियों द्वारा पूरी दुनिया पर अपनी राजनीतिक व्यवस्था और सिद्धांतों को लागू करने के लिए बनाया गया था।” उसने कहा कि इसका उद्देश्य दुनिया पर एक विचारधारा थोपना है, जो इस्लाम के विपरीत है।
इतना ही नहीं, अलकायदा का यह कुख्यात आतंकी सूडान, चेचन्या और फिलिस्तीन जैसे मुल्कों की चर्चा करता है। ये मुल्क आतंकी गतिविधियों के लिए कुख्यात हैं। इसके अलावा वह अफगानिस्तान में काबिज तालिबान की भी चर्चा करता है। गौरतलब है कि अफगानिस्तान में तालिबान के सत्ता पर काबिज होने के बाद से सीमा पार से भारत में आतंकी घटनाओं में वृद्धि देखी जा रही है। वहीं, वीडियो में कश्मीर का जिक्र सुनकर भारतीय एजेंसियों के कान खड़े हो गए हैं। एजेंसियों ने इसे गंभीरता से लिया है।
Global #alQaeda leader releases marathon rant against the #UN. Among Zawahiri's long list of UN sins:
— Elisabeth Kendall (@Dr_E_Kendall) November 23, 2021
-serving superpower interests
-opposing Islam
-endorsing #Israel
-betraying #Palestine
-undermining Sharia (esp annoyed at gender equality)
A gruelling 38 soundbite-free minutes pic.twitter.com/qHei65dXeZ
इसके पहले अमेरिका में 26 सितंबर की बरसी पर इसी साल अल कायदा ने एक वीडियो जारी किया था, जिसमें अल जवाहिरी दिखा था। जिहादी समूहों की गतिविधि पर नजर रखने वाले अमेरिका के SITE इंटेलिजेंस ग्रुप ने बताया था कि जवाहिरी ने वीडियो में कई मुद्दों पर बात की थी। एक घंटे के इस वीडियो में उसने रूसी सैन्य अड्डे पर छापेमारी सहित कई मुद्दों पर बयान दिया।
पिछले साल नवंबर में आई एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि जवाहिरी की मौत हो चुकी है। आखिरी बार वह 9/11 आतंकी हमलों की 19वीं बरसी पर साल 2020 में जारी अल कायदा के एक वीडियो में नजर आया था। इस साल जून में संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट में कहा गया था कि जवाहिरी अभी भी जिंदा है, लेकिन प्रोपेगैंडा फैलाने के लिए बहुत कमजोर हो चुका है। रिपोर्ट में यह भी कहा गया था कि अल कायदा नेतृत्व का एक महत्वपूर्ण हिस्सा अफगानिस्तान और पाकिस्तान के सीमा वाले इलाके में रहता है।