Sunday, May 5, 2024
Homeदेश-समाज'खुले में नमाज पढ़ने की प्रथा बर्दाश्त नहीं': CM खट्टर ने नमाज के लिए...

‘खुले में नमाज पढ़ने की प्रथा बर्दाश्त नहीं’: CM खट्टर ने नमाज के लिए 37 जगहों पर दी गई परमिशन को भी किया रद्द

मुख्यमंत्री ने कहा, "कोई अपनी जगह पर नमाज़ पढ़े या पूजा पाठ करे, इससे हमें कोई दिक्क्त नहीं है। धार्मिक स्थल इसीलिए बने होते हैं। खुले में ऐसा कोई कार्यक्रम नहीं होना चाहिए। ये नमाज़ पढ़ने की जो प्रथा यहाँ खुले में शुरू की गई है, वो कतई सहन नहीं की जाएगी।"

हरियाणा के गुरुग्राम में सार्वजनिक जगहों पर नमाज़ पढ़ने को लेकर जारी विवाद के बीच राज्य के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर ने सख्त हिदायत देते हुए कहा कि खुले में नमाज पढ़ने की प्रथा को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने शुक्रवार (10 दिसंबर) को कहा कि खुले में नमाज किसी भी हाल में नहीं होना चाहिए। साथ ही उन्होंने इस पूरे मामले को शांतिपूर्ण ढंग से सुलझाने की अपील की। मुख्यमंत्री खट्टर ने इसके लिए पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश भी दिए।

एक कार्यक्रम के दौरान मीडियाकर्मी द्वारा पूछे गए सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा, “हमने यहाँ पुलिस को भी कहा है और डिप्टी कमिश्नर को भी कहा है। इस विषय का समाधान निकालना है। कोई अपनी जगह पर नमाज़ पढ़े या पूजा पाठ करे, इससे हमें कोई दिक्क्त नहीं है। धार्मिक स्थल इसीलिए बने होते हैं। खुले में ऐसा कोई कार्यक्रम नहीं होना चाहिए। ये नमाज़ पढ़ने की जो प्रथा यहाँ खुले में शुरू की गई है, वो कतई सहन नहीं की जाएगी। सबके साथ बैठकर इसका समाधान निकाला जाएगा।”

मुख्यमंत्री ने आगे बताया कि मुस्लिम समुदाय के पास बहुत सारी जमीनें हैं। वे वक्फ की जमीनों पर नमाज़ पढ़ें या फिर अपने घर में नमाज़ पढ़ें। खुले में नमाज़ और आपसी टकराव नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह तय होगा कि सबको सुविधा मिले और किसी के भी अधिकारों में हस्तक्षेप न हो, लेकिन किसी को जबरदस्ती नहीं करने दिया जाएगा।

उन्होंने कहा, “हमने जिन 37 स्थानों को खुले में नमाज पढ़ने के लिए चिन्हित किया था, उन तमाम स्थानों की परमिशन को रद्द कर दिया गया है। बीच में कुछ फैसला लिया गया था, लेकिन उन फैसलों में जो स्थान दिए गए थे उन्हें हमने वापस ले लिया है। अब सारी बातचीत नए सिरे से होगी।”

गौरतलब है कि गुरुग्राम इमाम एसोशिएशन के चिन्हित स्थानों पर नमाज़ करने के फैसले के खिलाफ ही मुस्लिमों के ही 2 धड़े खड़े हो गए थे। अल्ताफ समूह और शहज़ाद समूह ने सभी 37 स्थानों पर नमाज़ पढ़ने की अनुमति माँगते हुए इमाम एसोशिएशन को RSS का एजेंट तक कह डाला था। इसी के साथ आज शुक्रवार को हिन्दू संगठनों के भारी विरोध और प्रशासन के कड़े आदेश के बाद भी गुरुग्राम के अलग-अलग स्थानों पर नमाज़ के लिए तमाम नमाज़ी जमा हुए थे। इसमें उन्होंने कुछ स्थानों पर नमाज़ भी पढ़ी थी।

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘400 पार’ और ‘जय श्री राम’ से गूँजी अयोध्या नगरी: रामलला के सामने साष्टांग दण्डवत हुए PM मोदी, फिर किया भव्य रोडशो

पीएम मोदी ने भव्‍य एवं दिव्य राम मंदिर में रामलला के दर्शन के बाद राम जन्‍मभूमि पथ से रोड शो शुरू किया।

नसीरुद्दीन शाह की बीवी ने ‘चिड़िया की आँख’ वाली कथा का बनाया मजाक: हरिद्वार से लेकर मणिपुर और द्वारका तक घूमे थे अर्जुन, फिर...

अर्जुन ने वन, पर्वत और सागर से लेकर एक से एक रमणीय स्थल देखे। हरिद्वार में उलूपी, मणिपुर में चित्रांगदा और द्वारका में सुभद्रा से विवाह किया। श्रीकृष्ण के सबसे प्रिय सखा रहे, गुरु द्रोण के सबसे प्रिय शिष्य रहे। लेकिन, नसीरुद्दीन शाह की बीवी को लगता है कि अर्जुन के जीवन में 'चिड़िया की आँख' के अलावा और कुछ नहीं था।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -