Monday, September 23, 2024
Homeविविध विषयमनोरंजनयहीं से कूदकर जान दे दूँगा, सबको पता है कमरे में खेसारी आया है:...

यहीं से कूदकर जान दे दूँगा, सबको पता है कमरे में खेसारी आया है: पवन सिंह ने कहा था, निरहुआ ने बताया

"मैं भी पानी के बीच ऐसा होटल बना रहा हूँ। फिर पवन जी उठे खिड़की के पास गए और बोले मैं यहीं से कूदकर अपनी जान दे दूँगा और सबको पता है कमरे में सिर्फ तुम ही आए थे। नहीं तो चुपचाप बैठे रहो।"

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री इन दिनों पवन सिंह (Pawan Singh) और खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) के बीच विवाद की वजह से चर्चा में है। इन दो कलाकारों के बीच विवाद को लेकर अभिनेता दिनेश लाल यादव निरहुआ (Dinesh Lal Yadav Nirahua) का एक बयान सामने आया है। निरहुआ ने मजाकिया अंदाज में बताया है कि खेसारी लाल यादव की वजह से एक बार पवन सिंह ने होटल से कूद जाने की भी धमकी दी थी।

जी बिहार झारखंड से बात करते हुए निरहुआ ने कहा, “ये सब भाई हैं। दोनों में आपस में बहुत प्रेम है। हम सबकी मुलाकात ज्यादातर अवॉर्ड शो के दौरान ही होती है या फिर किसी के बर्थडे पार्टी में मिलते हैं। हमेशा हमारा मिलना नहीं हो पाता है।” इसके बाद उन्होंने कहा, “खेसारी भैया की आदत है कि वो जब भी पवन भैया से मिलते हैं, तो उन्हें किसी ना किसी बात को लेकर जरूर चिढ़ाते हैं।”

रिपोर्टर ने अभिनेता से सवाल किया कि एक बार पवन सिंह को खेसारी का फोन आया तो उन्होंने कहा कि मैं सुसाइड कर लूँगा। इस पर निरहुआ कहते हैं, “यह किस्सा दिल्ली का है। दिल्ली में पवन जी की शूटिंग चल रही थी, उस समय सभी होटल में बैठे थे। इस दौरान खेसारी जी भी वहाँ पहुँचे, जब उनको पता चला कि पवन भैया भी यही हैं, तो उन्होंने फोन किया कि भैया मैं भी यहाँ आया हूँ। आपसे मिल सकता हूँ। इसके बाद वो उनके कमरे में पहुँचे।” उन्होंने आगे बताया कि इसके बाद दोनों ने एक-दूसरे का हाल पूछा फिर खेसारी ने कहा, “मैं भी पानी के बीच ऐसा होटल बना रहा हूँ। फिर पवन जी उठे खिड़की के पास गए और बोले मैं यहीं से कूदकर अपनी जान दे दूँगा और सबको पता है कमरे में सिर्फ तुम ही आए थे। नहीं तो चुपचाप बैठे रहो।” याद हो कि इससे पहले भी निरहुआ ने कपिल शर्मा के शो में इस घटना का जिक्र किया था।

बता दें कि पवन सिंह और खेसारी लाल यादव अभिनेता के साथ-साथ गायक भी हैं। खेसारी लाल यादव ने पवन सिंह को ‘अखाड़ा में फरियाने’ की चुनौती भी दे डाली है। दोनों के समर्थक गायकों के बीच भी लड़ाई चल रही है और गाने व बयान के जरिए एक-दूसरे पर निशाना साधा जा रहा है। असल में ये सब रितेश पांडेय द्वारा शेयर किए गए एक वीडियो से शुरू हुआ।

इस वीडियो के आधार पर आरोप लगाया गया है कि खेसारी लाल यादव ने इंडस्ट्री के नए गायकों का अपमान किया है। रितेश पांडेय ने उनकी मानसिकता को घटिया बताते हुए कहा था कि आप छोटों को इस नजरिए से देखते हैं, जो ठीक नहीं है। इस वीडियो में प्रमोद प्रेमी, कलुआ और और रितेश को लेकर खेसारी ने कहा था कि इनकी औकात 5 लाख से ज्यादा की नहीं है। यही बात पवन सिंह को भी खटक गई और उन्होंने एक स्टेज शो में सरेआम कह दिया कि जिसको जहाँ जाना है जाए, वो उन जगहों से पहले ही आ चुके हैं। उन्होंने कह दिया कि कुछ लोग काफी घमंड में रहते हैं, लेकिन 5000 रुपए में कहीं भी गाना गाने को तैयार रहते हैं। इस दौरान उन्होंने कुछ भद्दे इशारे भी कर डाले।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

सरकारी म्यूजियम से नेहरू से लेकर एडविना तक की चिट्ठी उठाकर ले गईं सोनिया गाँधी, PMML ने वापस माँगे दस्तावेज: बोले इतिहासकार रिजवान कादरी-...

रिजवान कादरी ने एक फॉरेंसिक ऑडिट की भी माँग की है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कोई महत्वपूर्ण दस्तावेज गायब न हो।

एक तरफ PM मोदी-बायडेन मुलाकात की तैयारी, दूसरी ओर व्हाइट हाउस में उन सिख संगठनों की मेजबानी जो खालिस्तानियों के हैं हमदर्द: भारत विरोधियों...

पीएम मोदी के राष्ट्रपति बायडेन से मिलने से पहले अमेरिका के रक्षा विभाग से जुड़े अधिकारियों ने सिखों और खालिस्तान समर्थकों से मुलाक़ात की।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -