मुंबई पुलिस ने केरल सीपीएम के राज्य सचिव कोडियेरी बालाकृष्णन के बेटे बिनॉय बालाकृष्णन के ख़िलाफ़ बलात्कार और धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। शनिवार (22 जून) को कोडियेरी बालाकृष्णन ने इस मामले पर शर्मनाक बयान देते हुए कहा, “पार्टी या मैं अपने परिवार के सदस्यों की ग़लतियों की ज़िम्मेदारी नहीं ले सकते… उसे (बिनॉय को) अपने किए का परिणाम ख़ुद ही भुगतना पड़ेगा।”
Kodiyeri Balakrishnan, CPI(M): The onus of proving innocence lies on the guilty party. Neither me nor my party can be held responsible for the wrong doings of family members. https://t.co/p1OjuIF3Fd
— ANI (@ANI) June 22, 2019
राज्य सचिव बालाकृष्णन ने इस आरोप से भी इनकार किया कि उनके परिवार ने 33 वर्षीय महिला से संपर्क किया था जिसकी शिक़ायत पर मुंबई पुलिस ने मार्क्सवादी नेता के बड़े बेटे बिनॉय बालाकृष्णन के ख़िलाफ़ मामला दर्ज किया गया है।
कोडियेरी बालाकृष्णन ने तिरुवनंतपुरम में संवाददाताओं से कहा, “जाँच में सच्चाई सामने आ जाएगी। मेरी पार्टी या मैं आरोपित की सुरक्षा या मदद करने के लिए कोई कार्रवाई नहीं करेंगे। बिनॉय एक वयस्क युवक है, जो अपने परिवार के साथ अलग रह रहा है। यह उसकी ख़ुद की ज़िम्मेदारी है कि वो ख़ुद को कैसे निर्दोष साबित करे। मैं इस मुद्दे में कोई हस्तक्षेप नहीं कर रहा हूँ।”
उन्होंने शनिवार को संवाददाताओं से कहा कि वह अपने बेटे के ठिकाने को नहीं जानते हैं और पिछले कुछ दिनों से उन्होंने उसे देखा भी नहीं है। जब पत्रकार उनसे सवालों के जवाब के लिए अड़े रहे, तो उन्होंने कहा कि वो कोई मुंबई पुलिस के अधिकारी नहीं हैं।
मुंबई पुलिस द्वारा दर्ज की गई FIR के अनुसार, महिला ने दावा किया कि मिस्टर बिनॉय ने उससे शादी करने का वादा किया था, लेकिन सालों बाद उसे पता चला कि वह पहले से ही शादीशुदा है। महिला ने दावा किया कि मिस्टर बिनॉय और उनका एक 8 साल का बेटा है।
बिनॉय बालाकृष्णन की अग्रिम ज़मानत सोमवार (24 जून) को होने की संभावना है। कुछ महीने पहले, उन्होंने शिक़ायतकर्ता के ख़िलाफ़ कन्नूर पुलिस स्टेशन में कथित रूप से ब्लैकमेल किए जाने के संदर्भ में शिक़ायत दर्ज की थी।ख़बर के अनुसार, इस मामले की जाँच के लिए पिछले कुछ दिनों से मुंबई पुलिस की एक टीम केरल में मौजूद है। हालाँकि, पुलिस कथित तौर पर आरोपित बिनॉय से संपर्क नहीं कर पाई है। मामले की जाँच कर रहे अधिकारियों के सामने पुलिस ने बिनॉय को एक नोटिस गुरुवार (20 जून) को भेजा, जिसमें उन्हें 72 घंटे के भीतर पेश होने को कहा गया।