Friday, December 1, 2023
Homeदेश-समाजCPM नेता के बेटे के ख़िलाफ़ बलात्कार का मामला दर्ज, पिता ने कहा: हमारी...

CPM नेता के बेटे के ख़िलाफ़ बलात्कार का मामला दर्ज, पिता ने कहा: हमारी कोई जिम्मेदारी नहीं

इस मामले की जाँच के लिए पिछले कुछ दिनों से मुंबई पुलिस की एक टीम केरल में मौजूद है। हालाँकि, पुलिस आरोपित बिनॉय से संपर्क नहीं कर पाई है। पुलिस ने बिनॉय को एक नोटिस भेजा, जिसमें उन्हें 72 घंटे के भीतर पेश होने को कहा गया।

मुंबई पुलिस ने केरल सीपीएम के राज्य सचिव कोडियेरी बालाकृष्णन के बेटे बिनॉय बालाकृष्णन के ख़िलाफ़ बलात्कार और धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। शनिवार (22 जून) को कोडियेरी बालाकृष्णन ने इस मामले पर शर्मनाक बयान देते हुए कहा, “पार्टी या मैं अपने परिवार के सदस्यों की ग़लतियों की ज़िम्मेदारी नहीं ले सकते… उसे (बिनॉय को) अपने किए का परिणाम ख़ुद ही भुगतना पड़ेगा।”

राज्य सचिव बालाकृष्णन ने इस आरोप से भी इनकार किया कि उनके परिवार ने 33 वर्षीय महिला से संपर्क किया था जिसकी शिक़ायत पर मुंबई पुलिस ने मार्क्सवादी नेता के बड़े बेटे बिनॉय बालाकृष्णन के ख़िलाफ़ मामला दर्ज किया गया है।

कोडियेरी बालाकृष्णन ने तिरुवनंतपुरम में संवाददाताओं से कहा, “जाँच में सच्चाई सामने आ जाएगी। मेरी पार्टी या मैं आरोपित की सुरक्षा या मदद करने के लिए कोई कार्रवाई नहीं करेंगे। बिनॉय एक वयस्क युवक है, जो अपने परिवार के साथ अलग रह रहा है। यह उसकी ख़ुद की ज़िम्मेदारी है कि वो ख़ुद को कैसे निर्दोष साबित करे। मैं इस मुद्दे में कोई हस्तक्षेप नहीं कर रहा हूँ।”

उन्होंने शनिवार को संवाददाताओं से कहा कि वह अपने बेटे के ठिकाने को नहीं जानते हैं और पिछले कुछ दिनों से उन्होंने उसे देखा भी नहीं है। जब पत्रकार उनसे सवालों के जवाब के लिए अड़े रहे, तो उन्होंने कहा कि वो कोई मुंबई पुलिस के अधिकारी नहीं हैं।

मुंबई पुलिस द्वारा दर्ज की गई FIR के अनुसार, महिला ने दावा किया कि मिस्टर बिनॉय ने उससे शादी करने का वादा किया था, लेकिन सालों बाद उसे पता चला कि वह पहले से ही शादीशुदा है। महिला ने दावा किया कि मिस्टर बिनॉय और उनका एक 8 साल का बेटा है।

बिनॉय बालाकृष्णन की अग्रिम ज़मानत सोमवार (24 जून) को होने की संभावना है। कुछ महीने पहले, उन्होंने शिक़ायतकर्ता के ख़िलाफ़ कन्नूर पुलिस स्टेशन में कथित रूप से ब्लैकमेल किए जाने के संदर्भ में शिक़ायत दर्ज की थी।ख़बर के अनुसार, इस मामले की जाँच के लिए पिछले कुछ दिनों से मुंबई पुलिस की एक टीम केरल में मौजूद है। हालाँकि, पुलिस कथित तौर पर आरोपित बिनॉय से संपर्क नहीं कर पाई है। मामले की जाँच कर रहे अधिकारियों के सामने पुलिस ने बिनॉय को एक नोटिस गुरुवार (20 जून) को भेजा, जिसमें उन्हें 72 घंटे के भीतर पेश होने को कहा गया।

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

शिवराज का ‘नारी सम्मान’, ‘लाडली बहना’ ने रखा मान: यूँ ही Exit Polls नहीं दिखा रहे मध्य प्रदेश में फिर से ‘मामा की सरकार’

अधिकांश एग्जिट पोल में कहा जा रहा है कि मध्य परदेश में शिवराज सिंह चौहान सरकार की वापसी हो रही है। इसके पीछे कई कारण हैं।

PM मोदी के रंग में रंगा दुबई, हाथों में तिरंगा लिए भारतीय लगा रहे थे ‘फिर से मोदी सरकार’ के नारे: COP-28 में शिरकत...

वीडियो में देख सकते हैं कि प्रवासी भारतीय झूमते गाते- "मोदी-मोदी, अब की बार मोदी सरकार और वंदे मातरम" जैसे नारे लगा रहे हैं।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -

हमसे जुड़ें

295,307FansLike
282,677FollowersFollow
419,000SubscribersSubscribe