Monday, November 25, 2024
Homeदेश-समाजराजधानी दिल्ली में ओमिक्रोन से जान गँवाने वालों में 70% को नहीं लगी थी...

राजधानी दिल्ली में ओमिक्रोन से जान गँवाने वालों में 70% को नहीं लगी थी वैक्सीन, 27561 नए मामले, संक्रमण दर 26.22 प्रतिशत

दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 27,561 नए कोरोना मामले सामने आए हैं। साथ ही एक दिन के भीतर 40 मरीजों की मौतों की भी पुष्टि हुई है। इसी के साथ दिल्ली में अब कोरोना से कुल मौत का आँकड़ा 25,240 हो चुका है।

देश में कोरोना के रोज मिलने वाले मरीजों का आँकड़ा अब डराने लगा है। देश में बुधवार को कोरोना के 2.47 लाख से ज्यादा नए मामले सामने आए। ये आँकड़ा इसलिए डराता है क्योंकि 26 मई के बाद देश में नए मामले 2 लाख के पार पहुँचा है। उसमें भी दिल्ली, महाराष्ट्र जैसे राज्यों के आँकड़े ज़्यादा बड़े हैं।

दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 27,561 नए कोरोना मामले सामने आए हैं। साथ ही एक दिन के भीतर 40 मरीजों की मौतों की भी पुष्टि हुई है। इसी के साथ दिल्ली में अब कोरोना से कुल मौत का आँकड़ा 25,240 हो चुका है। साथ ही यहाँ संक्रमण दर 26.22% दर्ज की गई। दिल्ली में अभी 56,991 मरीज होम आइसोलेशन में हैं। राजधानी में सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 4.79 फीसदी है जबकि रिकवरी दर 93.70 फीसदी है। 24 घंटे में 14,957 लोग डिस्चार्ज हुए हैं। अब तक कुल 1505031 लोग कोरोना को हरा चुके हैं। दिल्ली में कंटेनमेंट जोन्स की संख्या अभी 20,878 है जबकि कोरोना डेथ रेट 1.56 फीसदी है।

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक दिल्ली में बीते सप्ताह 97 कोरोना संक्रमित मरीजों ने जान गँवाई है। जान गँवाने वालों में से 70 लोगों को वैक्सीन नहीं लगी थी। वहीं, 19 मरीजों ने वैक्सीन की केवल एक ही डोज ली थी। सिर्फ 8 मरीजों ने ही वैक्सीन की दोनों डोज ली थी। दूसरे शब्दों में कहा जाए तो दिल्ली में कोरोना से मरने वालों में 70 फीसदी ने वैक्सीन नहीं लगवाई थी।

बता दें कि इससे पहले दिल्ली में मंगलवार को 21,259, सोमवार को 19166 और रविवार को 22 हजार से ज्यादा नए कोरोना मामले सामने आए थे। संक्रमण दर क्रमश: 25.65, 25 और 23 फीसदी तक पहुँच गई थी। बीते 8 महीने में सबसे ज्यादा कोरोना के मामले बुधवार को ही सामने आए हैं।

1 जनवरी के बाद बढ़े केस

1 जनवरी को दिल्ली में 2796 केस आए, जबकि 2 जनवरी की रिपोर्ट में 3194 केस, 3 जनवरी को 4099, 4 जनवरी को 5481, 5 जनवरी 10,665, 6 जनवरी को 15097, 7 जनवरी को 17335, 8 जनवरी को 20181, 9 जनवरी को 22751 और 10 जनवरी को यह आँकड़ा 19166 तक पहुँच गया है। वहीं, 11 जनवरी को 21,259 नए केस निकले। इससे पहले, दिल्ली में 29 दिसंबर को कोरोना के 923 केस दर्ज हुए थे। इसके बाद 30 दिसंबर को 1313 केस, 31 दिसंबर को 1796 केस आए।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

UP की जिस सीट पर 64% मुस्लिम, वहाँ BJP के ‘रामवीर’ ने सबकी करवा दी जमानत जब्त: जानिए क्यों है यह जीत खास, क्या...

मुरादाबाद के मुस्लिम बहुल कुंदरकी सीट पर भाजपा के ठाकुर रामवीर सिंह की प्रचंड जीत ने भाजपा-संघ को आत्मविश्वास से भर दिया है।

वादा अच्छी जिंदगी का, पर भोजन को भी मोहताज: इस्लामी मुल्कों में घुट रही पंजाब की लड़कियों की सिसकियाँ, कुछ ही लौट पाती हैं...

पंजाब के एक दर्जन से अधिक जिलों की 100 से अधिक महिलाएँ पिछले 2 वर्षों में खाड़ी देशों लौट कर वापस आई हैं जिन्हे प्रताड़ित किया गया था।
- विज्ञापन -