महाराष्ट्र में शिवसेना के संस्थापक रहे दिवंगत बाल ठाकरे की जयंती पर पार्टी की उल्हासनगर इकाई की ओर से एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में पार्टी की ओर से लोगों को रक्तदान के लिए आगे आने की प्रेरणा देने के लिए अजीब ऑफर भी दिया गया। यह ऑफर था– ‘खून दो और बदले में एक किलो चिकन ले जाओ।’
दरअसल, रविवार (23 जनवरी, 2022) को बाल ठाकरे की 96वीं जयंती थी। इस मौके पर उल्हासनगर इकाई ने यह शिविर आयोजित किया था। स्थानीय नगर निकाय में पार्टी के नेता धनंजय बोडारे ने बताया कि शिविर के दौरान 65 बोतल खून एकत्र किया गया। उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं ने ब्लड बैंक के सहयोग से आयोजित शिविर में भाग लेने वाले प्रत्येक रक्तदाता को इस दौरान ऑफर के अनुरूप एक किलो चिकन भी दिया।
बाल ठाकरे की 96वीं जयंती पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने कहा कि उनका अब भी मानना है कि शिवसेना ने भाजपा के साथ गठबंधन में 25 साल बर्बाद किए। उन्होंने शिवसैनिकों को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा का हिंदुत्व सत्ता के लिए है। उन्होंने कहा कि शिवसेना ने भाजपा को छोड़ा है, हिंदुत्व को नहीं। उनका मानना है कि भाजपा का अवसरवादी हिंदुत्व सत्ता के लिए है।
इसके बाद बीजेपी नेता राम कदम ने उद्धव ठाकरे को जवाब देते हुए कहा था, “हिंदुत्व पर लेक्चर देने से पहले ठाकरे को ये सोचना चाहिए कि क्या शिवसेना बाल ठाकरे की विचारधारा पर चल रही है? जिन्होंने कहा था कि वो निजी और राजनीतिक तौर पर कॉन्ग्रेस में शामिल नहीं हो सकते हैं, अगर ऐसी स्थिति बनती है तो वो अपने पार्टी दफ्तर पर ताला लगाना पसंद करेंगे।”
पिछले साल नासिक में भी आयोजित हुआ था रक्तदान शिविर
उल्लेखनीय है कि ऐसा ही ऑफर वाला एक रक्तदान शिविर बीते वर्ष 19 जून को शिवसेना के स्थापना दिवस के मौके पर नासिक में आयोजित किया गया था। यहाँ भी पार्टी की ओर से एक यूनिट ब्लड देने पर एक किलो चिकन या फिर पनीर मुफ्त ले जाने का ऑफर दिया गया था।
इस शिविर के आयोजन से पहले पार्टी की ओर से नासिक शहर में बाकायदा जगह-जगह पोस्टर तक लगाए गए थे। ये रक्तदान शिविर नासिक के सिरको औद्योगिक क्षेत्र में शिवसेना की स्थानीय पार्षद किरणताई के पति योगेश दराडे की ओर से आयोजित किया गया था। इसमें 75 यूनिट रक्त एकत्र हुआ था।