गुजरात के सूरत से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहाँ एक नैनी ने 8 महीने के शिशु को पटक दिया (Nanny Assaults Kid) और कई बार बिस्तर पर उसका सिर दे मारा। इस घटना का वीडियो (Video) भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें महिला केयरटेकर को छोटे से बच्ची के सिर को बार-बार बिस्तर से दे मारते हुए और फिर नीचे पटकते हुए देखा जा सकता है। इस घटना के कारण बच्ची का ब्रेन हेमरेज हो गया। एक स्थानीय प्राइवेट अस्पताल में बच्चे का इलाज चल रहा है।
बच्ची को फ़िलहाल ICU में रखा गया है और उसकी हालत नाजुक है। ये घटना सूरत के रांदेर पालनपुर पाटिया की है। बच्ची के माता-पिता दोनों ही नौकरी करते हैं और इसीलिए उन्होंने बच्चों की देखभाल करने के लिए एक नैनी रखी हुई थी। कुछ पड़ोसियों ने उन्हें बताया था कि उनके दफ्तर में रहने के दौरान घर में से बच्चों के रोने की आवाज़ें आती हैं। इसके बाद पति-पत्नी ने घर में एक CCTV कैमरा इनस्टॉल करवाया। इसी कैमरे में ये घटना कैद हो गई है।
इस वीडियो में केयरटेकर को बच्ची की पिटाई करते हुए देखा जा सकता है। वो बार-बार बच्ची के सिर को बिस्तर पर मार रही होती है। इसके साथ-साथ वो बच्ची के बाल नोच रही होती है और उस पर ताबड़तोड़ थप्पड़ भी बरसाती है। फिर वो बच्ची को निर्दयता के साथ इधर-उधर हिलाती है। इस घटना के बाद बच्ची के माता-पिता ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई। गुजरात पुलिस ने महिला को हिरासत में ले लिया है। जाँच के बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है।
#Gujarat: 8-month-old boy hospitalised after torture by caretaker; accused detained for murder bidhttps://t.co/i9Jw6fptrM
— The Tribune (@thetribunechd) February 5, 2022
बच्ची की दादी कलाबेन पटेल ने ‘इंडिया टुडे’ से बात करते हुए बताया, “आरोपित कोमल चंदलेकर को तीन महीने पहले ही हायर किया गया था। शुरुआत में कोमल उन बच्चों की देखभाल किया करती थी। हालाँकि, बच्चे इस दौरान लगातार रोते रहते थे, इसीलिए संदेह पैदा हुआ। फिर CCTV लगवाया गया और ये मामला सामने आया।” पिता मितेश पटेल ने रांदेर पुलिस थाने में हत्या के प्रयास के आरोप में FIR दर्ज कराई है। आरोपित महिला 5 वर्षों से शादीशुदा है, लेकिन उसका कोई बच्चा नहीं है।