Sunday, December 22, 2024
Homeदेश-समाज'जय श्रीराम' पर मिशनरी स्कूल ने हिंदू छात्रों को दी सजा, धमकाया भी: हिंदूवादी...

‘जय श्रीराम’ पर मिशनरी स्कूल ने हिंदू छात्रों को दी सजा, धमकाया भी: हिंदूवादी संगठनों के विरोध के बाद माँगी माफी

विहिप नेता सुशील यादव ने बताया कि ईसाई मिशनरी स्कूल हिंदू छात्रों को हाथ में कलावा बाँधने को लेकर भी अक्सर परेशान करते हैं।

गुजरात के एक क्रिश्चियन मिशनरी स्कूल में दो हिंदू छात्रों को ‘जय श्रीराम’ कहकर एक-दूसरे का अभिवादन करने पर सजा दी गई। यह घटना पिछले हफ्ते वापी जिले के सेंट मैरी स्कूल में हुई। हालाँकि हिंदूवादी संगठनों के प्रदर्शन के बाद स्कूल ने माफी माँग ली है।

देश गुजरात की रिपोर्ट के अनुसार, कक्षा 9 के दो छात्रों ने स्कूल के कॉरिडोर में जय श्रीराम के नारे लगाए। इसके बाद उन्हें स्कूल प्रबंधन ने दंडित किया गया। साथ ही लिखित माफी माँगने को मजबूर करते हुए निलंबित करने की धमकी दी। हालाँकि, दो दिन बाद स्कूल ने सजा वापस ले ली और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचाने पर माफी माँगी। स्कूल ने एक बयान में कहा है, “11-03-2022 को स्कूल के कॉरिडोर में ‘जय श्री राम’ के नारे लगाने की घटना के मामले में अनुशासन प्रभारी सर कल्पेश भगत ने लिखित में माफी पत्र लिया था।”

सेंट मैरी स्कूल प्रशासन द्वारा जारी बयान

सेंट मैरी स्कूल के प्रशासन से परेशान दोनों नाबालिग बच्चों के माता-पिता विश्व हिंदू परिषद (विहिप) की वापी इकाई के उपाध्यक्ष नरेंद्र पायक के पास पहुँचे। विहिप व बजरंग दल के सदस्य कॉन्वेंट स्कूल पहुँचे और स्कूल के संचालन का विरोध किया। इसके बाद, सेंट मैरी के प्रिंसिपल सेवियो कैथिनो और अनुशासन प्रमुख कल्पेश भगत ने दोनों हिंदू बच्चों के माता-पिता से माफी माँगी।

स्कूल ने माफी माँगते हुए एक बयान में कहा है, “काफी सोच-विचार के बाद, हमने (प्रबंधन) महसूस किया है कि उपरोक्त अनुशासनात्मक कार्रवाई किसी अन्य तरीके से भी की जा सकती थी। अगर हमने अपनी कार्रवाई से किसी की भी धार्मिक भावना को ठेस पहुँचाई है, तो हम खुले दिल से माफी माँगते हैं।” विहिप नेता सुशील यादव ने बताया कि ईसाई मिशनरी स्कूल हिंदू छात्रों को हाथ में कलावा बाँधने को लेकर भी अक्सर परेशान करते हैं।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

8 दिन पीछा कर पुलिस ने चोर अब्दुल और सादिक को पकड़ा, कोर्ट ने 15 दिन बाद दे दी जमानत: बाहर आने के बाद...

सादिक और अब्दुल्ला बचपने के साथी थी और एक साथ कई घरों में चोरियों की घटना को अंजाम दे चुके थे। दोनों को मिला कर लगभग 1 दर्जन केस दर्ज हैं।

बाल उखाड़े, चाकू घोंपा, कपड़े फाड़ सड़क पर घुमाया: बंगाल में मुस्लिम भीड़ ने TMC की महिला कार्यकर्ता को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, पीड़िता ने...

बंगाल में टीएमसी महिला वर्कर की हथियारबंद मुस्लिम भीड़ ने घर में घुस कर पिटाई की। इस दौरान उनकी दुकान लूटी गई और मकान में भी तोड़फोड़ हुई।
- विज्ञापन -