आतंकी देश की राजधानी दिल्ली में हमले को अंजाम देने की फिराक में है। तहरीक-ए-तालिबान की इंडिया सेल की ओर से दिल्ली में बड़े ब्लास्ट की धमकी दी गई है। उत्तर प्रदेश पुलिस से मिले इनपुट के आधार पर दिल्ली में हाई अलर्ट जारी किया गया है। मंगलवार (22 मार्च 2022) देर रात तक पुलिस ने सरोजिनी नगर मार्केट समेत कई अन्य जगहों पर सर्च ऑपरेशन भी चलाया।
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के अधिकारियों के मुताबिक, आतंकी संगठन तहरीक-ए-तालिबान (इंडिया सेल) की ओर से कुछ लोगों को ईमेल भेजे गए थे, जिसमें दिल्ली में ब्लास्ट की धमकियाँ दी गई थी। बाद में लोगों ने धमकी भरे ई मेल्स को लेकर शिकायत की। यूपी पुलिस ने इसकी जानकारी दिल्ली पुलिस को दी।
Security alert issued in Delhi after inputs from UP police of possible terror attack: Sources
— ANI Digital (@ani_digital) March 22, 2022
Read @ANI Story | https://t.co/pDdFkDkIvj#SecurityAlert #Delhi #TerrorAttack pic.twitter.com/9QKOEaHTTL
इसके बाद एहतियातन दिल्ली में अलर्ट घोषित कर दिया गया है। सुरक्षा कारणों से सरोजिनी नगर मार्केट समेत कई जगहों पर सर्च ऑपरेशन चलाया गया है। पुलिस का कहना है कि ये एक ‘प्रिवेंटिव सर्च’ था। दिल्ली पुलिस ने बाजारों को बंद करने के किसी भी तरह के आदेश जारी किए जाने से इनकार किया है।
हालाँकि, सरोजिनी नगर मिनी मार्केट के ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक रंधावा का कहना है कि सुरक्षा के हालात को देखते हुए बाजार को बंद रखने की बात कही है। इस बीच यूपी पुलिस ने भी कहा कि ये धमकी भले ही दिल्ली के लिए हो, लेकिन हमने राज्य में भी अलर्ट जारी किया है। फिलहाल मेल भेजने वाले का पता करने की कोशिशें की जा रही हैं।
रिपोर्ट्स में कहा गया है कि भोपाल में आतंकियों से पूछताछ में इस बात का खुलासा हुआ है कि देश के 9 राज्यों में आतंकी वारदातों की आशंका है। ये वो राज्य हैं, जहाँ पर बांग्लादेश का आतंकी संगठन जमात-उल-मुजाहिदीन अपनी पैठ बना चुका है।