भारतीय जनता पार्टी से मनमुटाव के चलते बागी भूमिका में उतरे पूर्व वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा ने कहा है कि इस देश में अगर कोई नौकरी, सड़क, कारख़ानों और शहरों की स्थिति को सुधार सकता है तो वो स्वयं हैं। सोमवार (जनवरी 21, 2019) को दिल्ली के श्रीराम कॉलेज ऑफ़ कॉमर्स में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान यशवंत सिन्हा से जब पूछा गया कि उनकी नज़र में कौन प्रधानमंत्री देश में नौकरियों की चुनौती को कम कर सकता है? इस प्रश्न पर यशवंत सिन्हा ने ज़वाब देते हुए कहा, “मेरे ज़ेहन में तो कोई नहीं है, इस रेस में सबसे नज़दीक तो मैं ख़ुद हूँ।”
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाए जाने के सवाल पर यशवंत सिन्हा ने कहा कि हाल ही में उनके नाम को लेकर कुछ चर्चा शुरू हुई थी, लेकिन गडकरी के लिए कोई संभावनाएँ नहीं है। इसके आगे उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी और अमित शाह आगामी चुनाव में 200 से कम सीटें आने के बावज़ूद नेतृत्व से नहीं हटेंगे।
ज्ञात हो कि बीते दिनों कोलकाता में आयोजित टीएमसी के समारोह में शत्रुघ्न सिन्हा, यशवंत सिन्हा और अरुण शौरी जैसे बीजेपी के असंतुष्ट नेताओं ने शनिवार (जनवरी 19, 2019) को विपक्षी नेताओं के साथ मंच साझा करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को हटाने का आह्वान किया था।
हाल ही में यशवंत सिन्हा ने कहा था कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की प्रमुख ममता बनर्जी में एक बेहतर प्रधानमंत्री बनने के ‘सभी गुण’ मौज़ूद हैं। उन्होंने उम्मीद जताई थी कि पश्चिम बंगाल और टीएमसी 2019 के आम चुनावों में मोदी को पराजित करने में एक अहम भूमिका निभाएँगे।