‘शिया वक़्फ़ बोर्ड’ के चेयरमैन रहे जितेंद्र नारायण त्यागी (पूर्व में वसीम रिज़वी) ने खुद को पाकिस्तान और दुबई से मौत की धमकी मिलने की शिकायत की है। उन्होंने इस शिकायत का एक पत्र 11 जून, 2022 (शनिवार) को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भेजा है। शिकायत के मुताबिक धमकी देने वाले व्यक्ति ने खुद को आतंकी इकबाल कासकर का भाई बताया है।
जितेंद्र नारायण त्यागी ने शिकायत की कॉपी व मिली धमकी का ऑडियो-वीडियो ऑपइंडिया को भेजा है। शिकायत में उन्होंने लिखा, “10 जून, 2022 की रात लगभग 11:30 बजे मेरे मोबाइल फोन पर व्हाट्सएप कॉलिंग के माध्यम से दुबई के नंबर +97 1569781862 से कॉल आई। इस में फोन करने वाले ने खुद को आतंकी इकबाल कासकर भाई बताया। उसने मेरी 3 दिनों के भीतर गर्दन काट कर हत्या की धमकी दी। अतः इकबाल कासकर के नाम लेकर मुझे धमकी देने FIR दर्ज की जाए।”
इसी शिकायत में रिज़वी आगे लिखा, “इस्लाम के संबंध में कुछ तथ्य, साक्ष्य सहित रखने के बाद पूरी दुनिया का कट्टरपंथी मुस्लिम मेरी हत्या कर सच को छुपाने के लिए एवं इस्लाम के अंतर्गत निर्धारित कुछ भी बोलने की सजा गर्दन काट देने की लगातार व्हाट्सएप कॉलिंग के जरिए धमकियाँ क्या दे रहे हैं। ऐसे कई कॉल पाकिस्तान के नंबर से भी मेरे मोबाइल पर आ चुके हैं।”
धमकी देने वाले व्यक्ति ने जिस इकबाल कासकर का नाम लिया है वो गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम का भाई है। इकबाल को ED (प्रवर्तन निदेशालय) ने फरवरी 2022 में मनी लॉन्ड्रिंग के केस में जेल भेजा है। इस केस में उसके कुछ सहयोगी भी आरोपित हैं।
जितेन्द्र नारायण त्यागी (पूर्व वसीम रिजवी) को दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कासकर का गुर्गा बता कर किया गया फोन..
— Rahul Pandey (Journalist) (@STVRahul) June 11, 2022
बोला, “48 घंटे में तेरी और तेरे परिवार की मुंडी उतार दूंगा”
“सिर तन से जुदा” की जद में एक और.@Uppolice @lkopolice @dhrubathakur @dgpup @CMOfficeUP @myogioffice pic.twitter.com/6CgNU23Ble
ऑपइंडिया को भेजे गए वीडियो में धमकी देने वाले ने पहले खुद के तिहाड़ जेल से और फिर दुबई से कॉल करने की बात कह रहा है। वीडियो में उसने खुद को इकबाल का गुर्गा बताया। इस वीडियो में धमकाने वाले ने कहा, “हम पुलिस को सब सही नहीं बताते तो तुम्हें कैसे पहचान बता दें। हम किसी से डरते नहीं। मैं तुझे गारंटी देता हूँ कि 48 घंटे में तेरी मुंडी निकाल दूँगा। तेरे साथ तेरा पूरा खानदान की भी निकाल दूँगा।” जवाब में जितेंद्र नारायण त्यागी ने धमकी देने वाले को 10 दिन का समय दिया।