Saturday, July 12, 2025
Homeदेश-समाज'48 घंटे में तेरे पूरे खानदान की मुंडी निकाल लूँगा': जितेंद्र त्यागी को आतंकी...

’48 घंटे में तेरे पूरे खानदान की मुंडी निकाल लूँगा’: जितेंद्र त्यागी को आतंकी इक़बाल कासकर के नाम पर ‘दुबई से धमकी’, CM योगी से गुहार

इस वीडियो में धमकाने वाले ने कहा, "हम पुलिस को सब सही नहीं बताते तो तुम्हें कैसे पहचान बता दें। हम किसी से डरते नहीं।"

‘शिया वक़्फ़ बोर्ड’ के चेयरमैन रहे जितेंद्र नारायण त्यागी (पूर्व में वसीम रिज़वी) ने खुद को पाकिस्तान और दुबई से मौत की धमकी मिलने की शिकायत की है। उन्होंने इस शिकायत का एक पत्र 11 जून, 2022 (शनिवार) को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भेजा है। शिकायत के मुताबिक धमकी देने वाले व्यक्ति ने खुद को आतंकी इकबाल कासकर का भाई बताया है।

जितेंद्र नारायण त्यागी ने शिकायत की कॉपी व मिली धमकी का ऑडियो-वीडियो ऑपइंडिया को भेजा है। शिकायत में उन्होंने लिखा, “10 जून, 2022 की रात लगभग 11:30 बजे मेरे मोबाइल फोन पर व्हाट्सएप कॉलिंग के माध्यम से दुबई के नंबर +97 1569781862 से कॉल आई। इस में फोन करने वाले ने खुद को आतंकी इकबाल कासकर भाई बताया। उसने मेरी 3 दिनों के भीतर गर्दन काट कर हत्या की धमकी दी। अतः इकबाल कासकर के नाम लेकर मुझे धमकी देने FIR दर्ज की जाए।”

शिकायत की कॉपी

इसी शिकायत में रिज़वी आगे लिखा, “इस्लाम के संबंध में कुछ तथ्य, साक्ष्य सहित रखने के बाद पूरी दुनिया का कट्टरपंथी मुस्लिम मेरी हत्या कर सच को छुपाने के लिए एवं इस्लाम के अंतर्गत निर्धारित कुछ भी बोलने की सजा गर्दन काट देने की लगातार व्हाट्सएप कॉलिंग के जरिए धमकियाँ क्या दे रहे हैं। ऐसे कई कॉल पाकिस्तान के नंबर से भी मेरे मोबाइल पर आ चुके हैं।”

धमकी देने वाले व्यक्ति ने जिस इकबाल कासकर का नाम लिया है वो गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम का भाई है। इकबाल को ED (प्रवर्तन निदेशालय) ने फरवरी 2022 में मनी लॉन्ड्रिंग के केस में जेल भेजा है। इस केस में उसके कुछ सहयोगी भी आरोपित हैं।

ऑपइंडिया को भेजे गए वीडियो में धमकी देने वाले ने पहले खुद के तिहाड़ जेल से और फिर दुबई से कॉल करने की बात कह रहा है। वीडियो में उसने खुद को इकबाल का गुर्गा बताया। इस वीडियो में धमकाने वाले ने कहा, “हम पुलिस को सब सही नहीं बताते तो तुम्हें कैसे पहचान बता दें। हम किसी से डरते नहीं। मैं तुझे गारंटी देता हूँ कि 48 घंटे में तेरी मुंडी निकाल दूँगा। तेरे साथ तेरा पूरा खानदान की भी निकाल दूँगा।” जवाब में जितेंद्र नारायण त्यागी ने धमकी देने वाले को 10 दिन का समय दिया।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

'द वायर' जैसे राष्ट्रवादी विचारधारा के विरोधी वेबसाइट्स को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

मोहम्मद नाजिल ने नाबालिग हिंदू लड़की से किया रेप, फिर ब्लैकमेलिंग से धर्मांतरित कर किया निकाह: अब भाई से कराना चाहता है हलाला, लखनऊ...

लखनऊ में महिला ने पति पर हलाला का दबाव, बच्ची से नशा करवाने और मारपीट के आरोप लगाए। पुलिस ने FIR दर्ज कर जाँच शुरू की।

‘हिंदू लड़की के साथ क्यों बैठे हो’- सवाल पर फैजान को आया गुस्सा, 3 हिंदू युवकों को मार दिया चाकू: श्याम मोरे की हुई...

श्याम ने फैजान से पूछा कि वह हिंदू लड़की के साथ क्यों है। इस पर फैजान की प्रेमिका ने श्याम को थप्पड़ मारा और फैजान ने चाकू निकाल कर श्याम पर हमला कर दिया।
- विज्ञापन -