बीफ (गोमांस) का प्रचार करने के कारण सोशल मीडिया पर लगातार हो रहे विरोध के बाद इरा त्रिवेदी को दूरदर्शन ने योग वाले शो से हटा दिया है। इरा रोजाना सुबह दूरदर्शन पर ‘योगा विद इरा त्रिवेदी’ कार्यक्रम पेश करती थीं। अब उनकी जगह यामिनी मुथाना को इस शो की जिम्मेदारी दी गई है। इस घटना के बाद इरा त्रिवेदी ट्विटर पर स्पष्टीकरण देते हुए देखी जा रही हैं।
दूरदर्शन पर ‘योगा विद इरा त्रिवेदी’ के नाम से शो चलाने वाली इरा त्रिवेदी ने गुरुवार (जुलाई 25, 2019) को ट्विटर पर लिखा कि वो शुद्ध शाकाहारी हैं और हिंदू धर्म का सम्मान करती हैं। उन्होंने कहा कि वो सभी धर्मों और ग्रंथों का सम्मान करती हैं, लेकिन हिंदू धर्म उनके दिल में है।
?? everyone. I want to clarify a few things. Firstly I am a strict vegetarian and I strongly advocate and promote a vegetarian diet to all those practising yoga. those following me on Instagram have seen my advocacy of a vegetarian diet.
— Ira Trivedi (@iratrivedi) July 25, 2019
इरा ने आगे लिखा कि वो योग का अभ्यास करने वाले सभी लोगों के लिए शाकाहारी भोजन करने को कहती हैं और इसे बढ़ावा देती हैं। इरा का कहना है कि जो लोग उन्हें इंस्टाग्राम पर फॉलो करते हैं वो देख सकते हैं कि वो (इरा) शाकाहारी भोजन की कितनी वकालत करती हैं।
I also deeply cherish, respect and live by Hindu Dharma, please ignore any screenshots of tweets that may have been taken out of context. I respect all religions and texts, but Hinduism is at the heart of my practice.
— Ira Trivedi (@iratrivedi) July 25, 2019
दरअसल, 19 जुलाई को दूरदर्शन ने एक ट्वीट किया था जिसमें लिखा था- “स्वस्थ और फिट रहने के लिए सुबह 6.30 बजे देखना नहीं भूलें, हमारी प्रस्तुति कार्यक्रम “योगा विद इरा त्रिवेदी” सिर्फ @DDNational पर।”
इस ट्वीट के बाद इरा का एक पुराना ट्वीट वायरल होने लगा, जिसमें उन्होंने हिन्दू धर्म की तुलना इस्लाम से करते हुए हिन्दू धर्म को पिछड़ा और इस्लाम के धर्मग्रंथ कुरान को प्रोग्रेसिव बताया था। दरअसल, यह सब तब शुरू हुआ जब सीएनएन न्यूज 18 के साथ उनका 2017 का इंटरव्यू सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। वायरल वीडियो में, वह गोमांस (बीफ) को प्रोटीन का सबसे सस्ता स्रोत बताती हैं। इंटरव्यू में इरा त्रिवेदी बीफ पर प्रतिबंध की बात कर रही थीं। इस दौरान उन्होंने कहा कि उनके अनुसार गोमांस कुपोषित लोगों के लिए प्रोटीन का एक महत्वपूर्ण स्रोत है। इसलिए गोमांस पर प्रतिबंध लगाना अनुचित होगा, विशेष तौर पर मुस्लिम समुदाय के लिए।
@iratrivedi says Beef is the cheapest source of protein. lol. No, its the most expensive protein source dumbo.
— Robinhood (@Ragy_95) July 24, 2019
Beef- 300rs/kg, Protein- 26%
Chicken- 95rs/kg, Prot-27%
Even pork is half the price of beef n provides equal protein. Y not mention that.
pic.twitter.com/P1lKhCQsNa
बता दें कि, इरा कॉन्ग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री वीसी शुक्ला की पोती हैं।
My grandfather, Congress leader and ex Union Minister VC Shukla, is 84 years old and has been shot three times. He is being operated.
— Ira Trivedi (@iratrivedi) May 25, 2013
वीसी शुक्ला इंदिरा गाँधी सरकार में सूचना और प्रसारण मंत्री थे। वे पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गाँधी और उनके बेटे संजय गाँधी के करीबी सहयोगी थे। अपने कार्यकाल के दौरान, वह प्रेस को मोहरा बनाने के लिए कुख्यात थे। वह ऐसे कॉन्ग्रेस नेता थे, जिन्होंने आकाशवाणी और दूरदर्शन पर किशोर कुमार के गानों पर प्रतिबंध लगा दिया था।
इरा त्रिवेदी के इंटरव्यू पर प्रतिक्रिया देते हुए कई लोगों ने कहा कि वो तथ्यात्मक रूप से गलत बयान दे रही थी और साथ ही उन लोगों ने ये भी साबित करके दिखाया कि बीफ प्रोटीन का सबसे सस्ता स्रोत क्यों नहीं है।
Sushree @iratrivedi ji, FYI:
— Aabhas Maldahiyar | आभास मलदहियार?? (@Aabhas24) July 24, 2019
Soybean: Protein 36.49gm/100gm (₹90/kg)
Beef: Protein 26gm/100gm(₹250/Kg)
Hence,one can get 3.89 times more protein than beef at the same price of it for 1kg by eating Soybean.
Ira ji stop making people fool or pl be awakened in case u r fool. https://t.co/fFyliHRDFP pic.twitter.com/Thd2ikZASY
वीडियो वायरल होने के बाद, इरा के पिछले ट्वीट्स के कई स्क्रीनशॉट भी काफी तेजी से शेयर होने लगा। जिसमें इरा हिन्दू धर्म की तुलना इस्लाम से करते हुए आधुनिक हिन्दू धर्म को पिछड़ा और इस्लाम के मजहबी ग्रंथ कुरान को प्रोग्रेसिव बताती हैं। वायरल हो रहे स्क्रीनशॉट का जवाब देते हुए इरा ने कहा कि उनकी बातों को अलग तरीके से देखा जा रहा है। हालाँकि, ट्विटर यूजर इरा के जवाब और माफी से संतुष्ट नहीं हैं।
Taken out of context???
— Riya ? (@Red__Wine1) July 25, 2019
Do you think people are fools??? pic.twitter.com/jQCPzt9MoJ
This is worst than an apology or expressing regret. Nothing was taken out of context, stop thinking people are fools.
— Ankur Singh (@iAnkurSingh) July 25, 2019
It’s just that then you worked with anti-hindu India Today, now you don’t want to lose ur job in DD National which is under ‘Saffron Clad’ government. https://t.co/GhoEi7gcQO pic.twitter.com/uBCiWjx4tq
इरा के हिन्दू-विरोधी बयानों को लेकर कई लोग काफी हैरत में पड़ गए। कुछ ने इरा को ‘हिंदूफोबिक’ कहा, तो कुछ ने दूरदर्शन से उनके एक कार्यक्रम के लिए होस्ट के रूप में चुनने को लेकर भी सवाल किया है।
This is my hand folded request
— Khushi Singh (@khushi2318) July 24, 2019
Just Unite on This
A actor called Ira Trivedi Abused Hindu Dharma on 30 Aug 2017 (Screenshot 1)
Now DD national gave her a Contract (Screenshot 2)
Please protest against this
In a Secular country Govt. Hired a person who abused Hindu Dharma pic.twitter.com/2pdcOGgn9Z
प्रसार भारती के सीईओ शशि शेखर ने इस मुद्दे पर ध्यान दिया और इसे दूरदर्शन के महानिदेशक को भेज दिया।
Thanks for your feedback. Marking this to DG Doordarshan @supriyasahuias to look into and reply.
— Shashi Shekhar (@shashidigital) July 25, 2019
डीडी के ही पत्रकार अशोक श्रीवास्तव ने भी इरा के होस्ट के रुप में चुनने को लेकर दूरदर्शन पर सवाल उठाया। इरा त्रिवेदी ने ट्वीट कर अशोक श्रीवास्तव से माफी माँगी है।
गौरतलब है कि, पिछले साल अक्टूबर में, मीटू अभियान के तहत इरा त्रिवेदी ने जाने-माने लेखक चेतन भगत पर जबरदस्ती चूमने की कोशिश करने का आरोप लगाया था। जिसके बाद उन्होंने सारे ईमेल सार्वजनिक कर दिए। इसमें इरा ने ‘मिस यू किस यू’ के मैसेज के साथ साइन ऑफ किया था।