Sunday, December 22, 2024
Homeविविध विषयअन्यमहिंद्रा के बाद टाटा भी अग्निपथ के साथ, जॉब में मिलेगी प्राथमिकता: हरियाणा के...

महिंद्रा के बाद टाटा भी अग्निपथ के साथ, जॉब में मिलेगी प्राथमिकता: हरियाणा के CM बोले- अग्निवीरों को राज्य में गारंटी के साथ मिलेगी नौकरी

"अग्निपथ योजना के तहत 4 वर्ष देश की सेवा करने के बाद वापस आने वाले अग्निवीरों को गारंटी के साथ हरियाणा सरकार में नौकरी दी जाएगी।”

केंद्र सरकार की सैन्य बहाली की नई योजना अग्निपथ को उद्योग जगत से भी समर्थन मिल रहा है। टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने इस योजना की सराहना करते हुए अग्निवीरों को चार साल की सेवा के बाद टाटा समूह की कंपनियों में नौकरी में प्राथमिकता देने की बात कही है। वहीं हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने ऐलान किया है कि अग्निवीरों को गारंटी के साथ राज्य में नौकरी दी जाएगी।

चंद्रशेखरन ने एक बयान में कहा, “अग्निपथ न केवल युवाओं के लिए देश के रक्षा बलों की सेवा करने का एक बड़ा अवसर है, बल्कि यह टाटा समूह समेत उद्योगों के लिए एक बहुत ही अनुशासित और प्रशिक्षित युवाओं को भी उपलब्ध कराएगा। हम अग्निवीरों की क्षमताओं को पहचानते हैं। टाटा समूह में उन्हें इस संबंध में अवसर प्रदान करने का स्वागत करते हैं।”

इससे पहले महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा भी इस योजना के समर्थन में आए थे। महिंद्रा ने कहा था, “अग्निपथ स्कीम के ऐलान के बाद जिस तरह हिंसा हुई उससे दुखी और निराश हूँ। पिछले साल जब इस स्कीम पर विचार किया गया था तब मैंने कहा था कि अग्निवीर को जो अनुशासन और कौशल मिलेगा वह उन्हें उल्लेखनीय रूप से रोजगार के लिए योग्य बनाएगा। महिंद्रा ग्रुप ऐसे प्रशिक्षित और सक्षम युवाओं को अपनी कंपनी में नौकरी देगा।”

इधर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने 8वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर भिवानी में मंगलवार (21 जून 2022) को बड़ी घोषणा की। उन्होंने कहा कि अग्निपथ योजना से रिटायर्ड 75% युवाओं को हरियाणा सरकार नौकरी देगी। सीएम मनोहर लाल ने कहा कि सभी को पुलिस में वरीयता दी जाएगी। अग्निपथ के रिटायर्ड युवा ग्रुप C में भी भर्ती हो सकते हैं।

उन्होंने ट्वीट कर कहा, “मैं घोषणा करता हूँ कि ‘अग्निपथ योजना’ के तहत 4 वर्ष देश की सेवा करने के बाद वापस आने वाले अग्निवीरों को गारंटी के साथ हरियाणा सरकार में नौकरी दी जाएगी।” इससे पहले मध्य प्रदेश सरकार, उत्तर प्रदेश सरकार, उत्तराखंड सरकार ने भी ‘अग्निवीरों’ को उनकी सेवा समाप्त होने के बाद नौकरी देने का ऐलान किया था।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

बाल उखाड़े, चाकू घोंपा, कपड़े फाड़ सड़क पर घुमाया: बंगाल में मुस्लिम भीड़ ने TMC की महिला कार्यकर्ता को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, पीड़िता ने...

बंगाल में टीएमसी महिला वर्कर की हथियारबंद मुस्लिम भीड़ ने घर में घुस कर पिटाई की। इस दौरान उनकी दुकान लूटी गई और मकान में भी तोड़फोड़ हुई।

जिस कॉपर प्लांट को बंद करवाने के लिए विदेशों से आया पैसा, अब उसे शुरू करने के लिए तमिलनाडु में लोग कर रहे प्रदर्शन:...

स्टरलाइट कॉपर प्लांट के बंद होने से 1,500 प्रत्यक्ष और 40,000 अप्रत्यक्ष नौकरियाँ चली गईं। इससे न केवल स्थानीय लोगों पर असर पड़ा, बल्कि भारतीय अर्थव्यवस्था पर भी बड़ा प्रभाव हुआ।
- विज्ञापन -