Thursday, May 2, 2024
Homeविविध विषयअन्यशमी की पत्नी हसीन जहाँ को ससुराल से आधी रात को उठाने के चक्कर...

शमी की पत्नी हसीन जहाँ को ससुराल से आधी रात को उठाने के चक्कर में फँस गई UP पुलिस

आधी रात को ही पुलिस शमी के घर से हसीन जहाँ, बेटी और मेड को जबरन थाने उठा ले गई थी। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक किसी महिला के घर पर दबिश व उसकी गिरफ्तारी सूरज डूबने के बाद नहीं...

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहाँ के मामले में फिर से एक नया मोड़ सामने आया है। बताया जा रहा है कि आधी रात को हसीन की ससुराल से हिरासत में लिए जाने के मामले में उत्तर प्रदेश पुलिस की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। दरअसल, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने हसीन जहाँ को हिरासत में लेने वाले पाँच पुलिस कर्मियों के खिलाफ अवमानना का नोटिस जारी करते हुए उन्हें तलब किया है।

बढ़ सकती हैं मोहम्मद शमी की मुश्किलें

रिपोर्ट्स के अनुसार, अदालत ने इस मामले में अमरोहा जिले के डिडौली थाने के इंचार्ज व चार अन्य पुलिस सब इंस्पेक्टरों को अवमानना का नोटिस जारी किया है। अगर आगे की सुनवाई में पाँचों पुलिस कर्मियों के खिलाफ कोई कार्रवाई होती है तो क्रिकेटर मोहम्मद शमी और उनके परिवार के लोग भी मुश्किल में पड़ सकते हैं, क्योंकि हसीन जहाँ की अर्जी में पुलिस वालों पर शमी व उनके परिवार वालों के दबाव में ही काम करने का आरोप लगाया गया है।

इस अर्जी में डिडौली थाने के एसएचओ व चार सब इंस्पेक्टरों को आरोपी बनाया गया है। दलील यह दी गई है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक किसी महिला के घर पर दबिश व उसकी गिरफ्तारी सूरज डूबने के बाद नहीं हो सकती है। ऐसे में अमरोहा पुलिस ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश की अवमानना की है। उसे तब हिरासत में लिया गया, जब उसके खिलाफ कोई केस नहीं था और वह आधी रात को घर में सो रही थी। उसका मोबाइल फोन छीन लिया गया था और पुलिस ने उसके साथ धक्का-मुक्की कर उसे चोट भी पहुँचाई थी।

जस्टिस एमसी त्रिपाठी की बेंच ने हसीन जहाँ की अर्जी पर सुनवाई करते हुए पाँचों आरोपित पुलिसवालों से चार हफ्ते में जवाब दाखिल करने को कहा है। अदालत इस मामले में अब सितम्बर महीने में सुनवाई करेगी।

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, क्रिकेटर मोहम्मद शमी का अपनी पत्नी हसीन जहाँ से काफी समय से विवाद चल रहा है। इस दौरान हसीन 28 अप्रैल को अपनी बेटी और मेड के साथ अमरोहा स्थित ससुराल पहुँची तो उनकी ससुराल वालों से कहासुनी हो गई। इस बीच आधी रात को ही अमरोहा के डिडौली थाने की पुलिस शमी के घर से हसीन जहाँ, बेटी और मेड को जबरन थाने उठा ले गई थी। हसीन जहाँ को रात के वक्त पुलिस जीप में बैठाकर थाने लाने और थाने के बाहर हसीन जहाँ व पुलिस वालों में तकरार की तमाम तस्वीरें व वीडियो भी वायरल हो चुके हैं। 

जिसके बाद हसीन जहाँ ने आधी रात को हिरासत में लिए जाने के खिलाफ इलाहाबाद हाईकोर्ट में अर्जी दाखिल की और कहा कि यह सब उनके पति मोहम्मद शमी के इशारे पर हुआ था। इसी किस्से के बाद अब कोर्ट ने डिडौली थाने के इंचार्ज व चार अन्य पुलिस सब इंस्पेक्टरों को अवमानना का नोटिस जारी कर दिया है।

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

वक्फ बोर्ड की तरह दिल्ली महिला आयोग में भी भर्ती घोटाला? LG ने 223 कर्मचारियों को निकाला, 40 ही थे पद फिर भी स्वाति...

दिल्ली एलजी वीके सक्सेना ने पूर्व अध्यक्ष स्वाति मालीवाल पर अनधिकृत नियुक्तियों का आरोप लगाते हुए 223 डीसीडब्ल्यू कर्मचारियों को हटाने का आदेश दिया है।

प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ लुकआउट नोटिस, भारत आते ही होंगे गिरफ्तार: कर्नाटक सेक्स स्कैंडल में SIT ने जल्द पेश होने को कहा

यौन शोषण आरोपित हासन सांसद प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ SIT ने लुकआउट नोटिस जारी किया है। SIT ने उन्हें पूछताछ के लिए पेश होने को कहा था।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -