Saturday, November 23, 2024
Homeदेश-समाजकर्नाटक के बेल्लारे में घर लौट रहे BJP नेता को कुल्हाड़ी से काटा, केरल...

कर्नाटक के बेल्लारे में घर लौट रहे BJP नेता को कुल्हाड़ी से काटा, केरल नंबर की बाइक से आए थे हमलावर: मस्जिद कनेक्शन की भी चर्चा

26 जुलाई 2022 को अज्ञात हमलावरों ने भाजपा नेता प्रवीण नेत्तारू पर धारदार हथियार से हमला किया जिसके बाद उनकी मौत हो गई। इस घटना के पीछे केरल कनेक्शन सामने आया है। कथिततौर पर हमलावर जिस बाइक से आए थे उसका रजिस्ट्रेशन नंबर केरल का ही था।

कर्नाटक के मंगलूरु के दक्षिण कन्नड़ जिले में मंगलवार (26 जुलाई 2022) रात भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के जिला सचिव प्रवीण नेत्तारू की हत्या कर दी गई। घटना बेल्लारे इलाके की है। वहाँ कुछ अज्ञात हमलावरों ने भाजपा नेता प्रवीण नेत्तारू पर धारदार हथियार से हमला किया जिसके बाद उनकी मौत हो गई। सामने आई तस्वीरों में नेत्तारू के शव को खून से लथपथ देखा जा सकता है।

बताया जा रहा है कि घटना के वक्त प्रवीण नेत्तारू बेल्लारे स्थित अपनी पोल्ट्री की दुकान पर थे। जब रात में उनके घर जाने का समय हुआ तो वहाँ 9 बजे के करीब कुछ बाइकसवार हमलावर आए और उनके ऊपर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया गया।

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार बता दें कि प्रवीण भाजपा युवा मोर्चा के सदस्य थे और साथ ही सोशल व पॉलिटिकल सर्कल में काफी सक्रिय थे। उनकी हत्या के बाद दक्षिण कन्नड़ जिले की पुलिस ने केस को दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि अभी हत्या का मालूम नहीं चल सका है लेकिन जाँच चल रही है।

एक रिपोर्ट बताती है कि जिन लोगों ने प्रवीण पर हमला किया वह केरल के रजिस्ट्रेशन नंबर वाली बाइक से आए थे। घटना भी केरल के बॉर्डर के नजदीक वाले इलाके की है। टाइम्स नाऊ नवभारत ने भी कहा है कि केरल के नंबर वाली बाइक पर हमलावर आए थे। अंदाजा लग रहा है कि शायद ये हत्या पिछले दिनों हुई एक मुस्लिम व्यक्ति की हत्या या फिर मस्जिद से जुड़े मामले को लेकर की गई है। पुलिस ने हालातों के मद्देनजर फोर्स इलाके में तैनात की हुई है।

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने भाजपा नेता की हत्या पर दुख जताया। साथ ही परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने कहा, “दक्षिण कन्नड़ जिले से हमारी पार्टी के कार्यकर्ता प्रवीण नेत्तारू की बर्बर हत्या निंदनीय है। इस तरह का जघन्य अपराध करने वालों को जल्द ही अरेस्ट किया जाएगा और कानून के तहत सजा मिलेगी। प्रवीण की आत्मा को शांति मिले। ईश्वर उनके परिवार को इस दुख को सहने की शक्ति दे।”

इस बीच भाजपा नेता की हत्या के विरोध में कई लोग रात से सड़कों पर आ गए हैं। पार्टी के अन्य कार्यकर्ता इंसाफ माँगते हुए ‘हमें न्याय चाहिए’ के नारे लगा रहे हैं। माहौल देखते हुए पुत्तूर के अस्पताल के बाहर पुलिस तैनात की गई है।

कर्नाटक में घटी ऐसी अन्य घटनाएँ

बता दें कि कर्नाटक में भाजपा नेताओं, आरएएस व बजरंग दल कार्यकर्ताओं पर हमले के अब तक कई मामले सामने आ चुके हैं। 23 जून 2018 को भाजपा नेता मोहम्मद अनवर की रात करीब साढ़े 9 बजे गौरी कनुवे इलाके में बाइक सवार अज्ञात हमलावरों ने इसी तरह चाकू मार कर हत्या कर दी थी। वह चिकमंगलुर के अर्बन यूनिट के बीजेपी महासचिव पद थे।

इसी प्रकार बजरंग दल के 26 वर्षीय कार्यकर्ता हर्षा की इसी साल 20 फरवरी को चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस की जाँच में सामने आया था कि हर्षा ने हाल में अपने फेसबुक प्रोफाइल पर हिजाब के ख़िलाफ़ और भगवा शॉल के समर्थन में पोस्ट लिखी थी। घटना को 10 कट्टरपंथियों ने मिल कर अंजाम दिया था। कुछ दिन पहले हर्षा के दोस्त पर भी कट्टरपंथियों ने हमला किया था।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

मुस्लिम लड़की और हिन्दू लड़के ने की मंदिर में शादी, अब्बू ने ‘दामाद’ पर ही करवा दी रेप की FIR: इलाहाबाद हाई कोर्ट ने...

इलाहाबाद हाई कोर्ट ने एक हिन्दू युवक को मुस्लिम लड़की से शादी करने के आधार पर जमानत दे दी। लड़के पर इसी लड़की के अपहरण और रेप का मामला दर्ज है।

कॉन्ग्रेस प्रवक्ता ने दिखानी चाही PM और गौतम अडानी की तस्वीर, दिखा दी अडानी और रॉबर्ट वाड्रा की फोटो: पैनलिस्ट ने कहा, ये ‘जीजा...

शो में शामिल OnlyFact India के संस्थापक विजय पटेल ने मजाक में कहा, "यह फोटो मोदी जी के साथ नहीं, जीजा जी (राहुल गाँधी के बहनोई) के साथ है।"
- विज्ञापन -