उत्तर प्रदेश में काँवड़ यात्रा के दौरान कुछ बेहतरीन तस्वीरें आईं। कई काँवड़ यात्रा पर फूलों की बारिश की गई। कई जगह काँवड़ यात्रियों के पैर की मालिश की गई। काँवड़ियों का गर्मजोशी से स्वागत किए जाने पर अब AIMIM के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी का बयान आया है। हैदराबाद के सांसद ओवैसी ने भेदभाव का आरोप लगाते हुए पूछा है कि एक पक्ष के लिए मोहब्बत तो दूजे के लिए नफरत क्यों अपनाई जा रही है। टैक्स के पैसों से काँवड़ियों पर फूल बरसाई जा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि अगर काँवड़ियों पर फूल बरसाए जा रहे हैं, तब कम से कम उन लोगों (मुस्लिमों) के घर तो न तोड़े जाएँ।
सरकार जनता के टैक्स के पैसों से कांवड़ियों पर हेलीकॉप्टर से फूल बरसा रही है ये बहुत अच्छा काम है
— News24 (@news24tvchannel) July 27, 2022
लेकिन हम पर भी रहम कीजिये, सहारनपुर में मुस्लिम लड़के को मारना गलत है : @asadowaisi pic.twitter.com/0hUqUgGfmI
ये सारी बातें उन्होंने इन्हीं मसलों से जुड़ी खबरें शेयर करते हुए टि्वटर के जरिए कहीं। ओवैसी ने ट्वीट किया, “पुलिस ने पंखुड़ियों की बौछार कीं। काँवड़ियों का झंडों से “इस्तक़बाल” किया। उनके पैरों पर लोशन लगाया और उनके साथ इंतेहाई शफकत से पेश आई। दिल्ली पुलिस ने लोहारों को हटाने की बात की, ताकि काँवड़िया नाराज न हो जाएँ। उत्तर प्रदेश हुकूमत ने यात्रा के रास्तों पर गोश्त पर पाबंदी लगा दी।”
यह ‘रेवड़ी कल्चर’ नहीं है?
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) July 26, 2022
मुसलमान, खुली जगह पर चंद मिनट के लिए के नमाज़ भी अदा करे तो “बवाल” हो जाता है। मुसलमानों को सिर्फ मुसलमान होने की वजह से पुलिस की गोलियों, हिरासती तशद्दुद, NSA, UAPA, लिंचिंग, बुल्डोज़र और तोड़-फोड़ का सामना करना पड़ रहा है। 2/n
उन्होंने आगे लिखा, “यह ‘रेवड़ी कल्चर’ नहीं है? मुसलमान, खुली जगह पर चंद मिनट के लिए के नमाज़ भी अदा करे तो “बवाल” हो जाता है। मुसलमानों को सिर्फ मुसलमान होने की वजह से पुलिस की गोलियों, हिरासती तशद्दुद, NSA, UAPA, लिंचिंग, बुल्डोज़र और तोड़-फोड़ का सामना करना पड़ रहा है।”
कांवड़ियों के जज़्बात इतने मुतज़लज़ल हैं कि वे किसी मुसलमान पुलिस अहलकार का नाम भी बर्दाश्त नहीं कर सकते।
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) July 26, 2022
यह भेद-भाव क्यों? यकसानियत नहीं होनी चाहिए? एक से नफ़रत और दूसरों से मोहब्बत क्यों? एक मज़हब के लिए ट्रैफिक डाइवर्ट और दूसरे के लिए बुलडोज़र क्यों? 3/n pic.twitter.com/DPZwC02iNF
ओवैसी ने अगले ट्वीट में लिखा, “काँवड़ियों के जज़्बात इतने मुतज़लज़ल हैं कि वे किसी मुसलमान पुलिस अहलकार का नाम भी बर्दाश्त नहीं कर सकते। यह भेद-भाव क्यों? यकसानियत नहीं होनी चाहिए? एक से नफ़रत और दूसरों से मोहब्बत क्यों? एक मज़हब के लिए ट्रैफिक डाइवर्ट और दूसरे के लिए बुलडोज़र क्यों? अगर इन पर फूल बरसा रहे हैं, तो कम से कम हमारे घर तो मत तोड़िए।”
उन्होंने कहा कि यदि काँवड़ियों के लिए ट्रैफिक को डायवर्ट किया जा सकता है तो फिर नमाज से ही क्या दिक्कत है। उन्होंने कहा कि ऐसा है तो फिर हमें भी नमाज पढ़ने दी जाए। आर्टिकल 25 के तहत सभी को धर्म की स्वतंत्रता का अधिकार है। लुलु मॉल में नमाज पर ऐक्शन हुआ, जबकि 18 सेकेंड में यह खत्म हो जाती है। नमाज पढ़ने से किसी को क्या नुकसान हो जाता है। यह तो एक समुदाय से भेदभाव का मामला है।
Treat everybody equally, what happened to “Sabka Saath Sabka Vishwas” @asadowaisi in Parliament on showering flowers on Kawar Yatris by UP govt pic.twitter.com/828cPWNjwU
— 🦏 Payal M/પાયલ મેહતા/ पायल मेहता/ পাযেল মেহতা (@payalmehta100) July 27, 2022
उन्होंने इस बारे में मीडिया से बात करते हुए कहा कि हमारा संविधान सेक्युलर है और वह किसी भी धर्म के प्रति नफरत या प्यार की बात नहीं करता। ओवैसी ने कहा कि इस तरह से भाजपा सरकार एक समुदाय से भेदभाव कर रही है, जो संविधान के खिलाफ है। इस पर भाजपा वाले आर्टिकल 25 का हवाला देंगे, लेकिन फिर यह भी बताएँ कि नमाज पढ़ने से किसे दिक्कत है और उन्हें क्या नुकसान हो रहा है। यदि आपका नारा सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास है तो इस तरह का काम उसके मुताबिक तो नहीं है।
केशव प्रसाद बोले- तीर्थयात्रियों की सेवा करना परंपरा है
असदुद्दीन ओवैसी की टिप्पणियों पर यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि असदुद्दीन ओवैसी तो देशविरोधी बातें करते रहते हैं। वह हमेशा हिंदू-मुस्लिम करते रहते हैं। ओवैसी का बयान जहर फैलाने वाला है। उन्होंने काँवड़ियों के स्वागत को लेकर कहा कि यह तो भारत की प्रथा है। उन्होंने कहा, हम तीर्थयात्रियों की सेवा करते थे, करते हैं और आगे भी करते रहेंगे।
ओवैसी पर केशव मौर्य का पलटवार- ‘वोटबैंक के लिए कांवड़ियों पर बयान दिया’
— ABP News (@ABPNews) July 27, 2022
ABP न्यूज की @kpmaurya1 से EXCLUSIVE बातचीत @vikasbha | @ranveerabphttps://t.co/smwhXUROiK#AsaduddinOwaisi #KanwarYatra #UttarPradesh #KeshavPrasadMaurya #BJP pic.twitter.com/HUF0K4IFE2
मौर्य ने आगे कहा, “एक से मोहब्बत और एक से नफरत वाला बयान तो इस प्रकार के घटिया लोग ही दे सकते हैं। वोट बैंक की तलाश में भटक रहे ऐसे लोग इस प्रकार का जहर फैलाने की कोशिश करते हैं। हमारी सरकार सबका साथ सबका विकास करती है। उन्हें गरीब मुसलमान की चिंता नहीं है। गरीब मुसलमान AIMIM का वोट बैंक कैसे बन जाए, इसके लिए ऐसे जहरीले बयान देने की कोशिश की जाती है। हिंदू-मुसलमान के बीच भेदभाव किए बिना सरकार की योजना का लाभ हर किसी को मिल रहा है।”
शलभमणि त्रिपाठी ने किया ओवैसी पर पलटवार
पूछ रहे कि कांवड़ियों पर पुष्पवर्षा का पैसा कहाँ से आ रहा,ये भी भला सवाल है,पैसा तो वहीं से आ रहा जहां से हजयात्रियों और हजहाउसों के लिए आता था,पैसा वहीं से आ रहा जहां से मुफ़्त की रोज़ा इफ़्तारी के लिए आता था,पैसा वहीं से आ रहा जहां से मदरसों की इस्लामिक तालीम के लिए आता था 😊
— Dr. Shalabh Mani Tripathi (@shalabhmani) July 27, 2022
वहीं बीजेपी विधायक शलभ मणि त्रिपाठी ने भी ओवैसी पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा, “पूछ रहे कि काँवड़ियों पर पुष्पवर्षा का पैसा कहाँ से आ रहा, ये भी भला सवाल है, पैसा तो वहीं से आ रहा, जहाँ से हजयात्रियों और हजहाउसों के लिए आता था। पैसा वहीं से आ रहा जहाँ से मुफ़्त की रोज़ा इफ़्तारी के लिए आता था। पैसा वहीं से आ रहा जहाँ से मदरसों की इस्लामिक तालीम के लिए आता था।”