Sunday, November 17, 2024
Homeरिपोर्टअंतरराष्ट्रीय'ड्रग्स देकर सेक्स किया, हमेशा बकते थे गालियाँ': जॉनी डेप की 90 के दशक...

‘ड्रग्स देकर सेक्स किया, हमेशा बकते थे गालियाँ’: जॉनी डेप की 90 के दशक वाली गर्लफ्रेंड का खुलासा, अभिनेता को बताया हिंसक और शराबी

बार्किन ने बताया कि जब वे 90 के दशक में एक दूसरे को डेट कर रहे थे, तब डेप ने उन्हें एक क्वाल्यूड (Quaalude) दिया और उनसे पूछा कि क्या वो सेक्स करना चाहती हैं।

हॉलीवुड सुपरस्टार जॉनी डेप (Johnny Depp) अपनी एक्स वाइफ एम्बर हर्ड (Amber Heard) के साथ विवादों को लेकर काफी समय से सुर्खियों में हैं। अब इस केस से जुड़े 6000 से ज्यादा कोर्ट डॉक्यूमेंट सामने आए हैं, जिसमें कई सनसीखेज दावे किए गए हैं। एम्बर हर्ड के साथ जॉनी डेप के मानहानि के मुकदमे में अभिनेत्री और एलेन बार्किन (Johnny Depp’s ex-girlfriend Ellen Barkin) ने भी अपनी गवाही दी है।

जॉनी डेप की पूर्व प्रेमिका एलेन बार्किन ने दावा किया कि अभिनेता अक्सर नशे रहने वाले और उन्हें कंट्रोल करने वाला शख्स थे। उन्होंने बताया, “जॉनी अक्सर नशे में रहते थे और लोगों से ईर्ष्या (Jealous) करते थे, मुझे हमेशा पूछते थे कि तुम कहाँ जा रही हो? तुम किसके साथ जा रही हो? तुमने कल रात क्या किया?” उन्होंने ये भी दावा किया कि जॉनी ने उन पर उन्हें धोखा देने का आरोप लगाया था।”

68 वर्षीय बार्किन ने इस बात पर सहमति जताई कि ‘पाइरेट्स ऑफ द कैरेबियन’ फिल्म का अभिनेता हैंडसम हो सकता है, लेकिन वह बात-बात पर गाली देने वाला शख्स भी है। वह 1990 के आसपास डेप से मिलीं और 10 साल तक उनके करीब रहीं। उन्होंने बताया, “जब डेप और मैंने पहली बार सेक्स किया, तब अभिनेता ने उन्हें Quaalude (एक प्रकार की नशीली दवा) दी थी।

6000 से ज्यादा कोर्ट डॉक्यूमेंट के मुताबिक, बार्किन ने बताया कि जब वे 90 के दशक में एक दूसरे को डेट कर रहे थे, तब डेप ने उन्हें एक क्वाल्यूड (Quaalude) दिया और उनसे पूछा कि क्या वो सेक्स करना चाहती हैं। एक्ट्रेस ने डेप को शराबी बताते हुए कहा कि वह हिंसक व्यवहार करता है। उन्होंने अपने वीडियो बयान में कहा कि डेप अपने नीचे काम करने वाले लोगों को अक्सर अपमानित करता था। उन्होंने बताया कि एक बार तो उसने अस्सिस्टेंट को ‘सूअर’ तक कह दिया था। नवंबर 2019 में बार्किन की गवाही की वीडियोग्राफी की गई और वर्जीनिया में फेयरफैक्स काउंटी सर्किट कोर्ट में मानहानि के मामले की सुनवाई कर रहे सात लोगों की जूरी ने सब कुछ देखा।

बीते दिनों इन डॉक्यूमेंट्स में अभिनेत्री एम्बर के वकीलों ने तरह-तरह के दावे किए हुए थे। एम्बर हर्ड (Amber Heard) के वकीलों ने जॉनी को इसमें नपुंसक बताया था। वकीलों ने दावा किया था कि जॉनी डेप इरेक्टाइल डिस्फंक्शन (Erectile Dysfunction) से जूझ रहे हैं यानी वह नामर्द हैं और इसलिए ही वह एम्बर के साथ हिंसा करते थे। उनका कहना था कि वह इस बीमारी का इलाज करा रहे थे और उन्होंने सबूत के तौर पर इससे जुड़े कागजात भी कोर्ट में पेश किए थे।

गौरतलब है कि एक आर्टिकल को लेकर जॉनी डेप और एक्ट्रेस एम्बर हर्ड के बीच कानूनी लड़ी शुरू हुई थी। केस की शुरुआत में हर्ड के वकीलों ने कोर्ट को बताया गया था कि डेप नशीली दवाओं और शराब के नशे में उनकी मुव्वकिल का शारीरिक और यौन शोषण करते थे। इस दौरान वह ‘राक्षस’ बन जाते थे। वकील के अनुसार, 2015 में डेप ने हर्ड को तीन दिनों तक बंधक बनाकर रखा था। इस दौरान उनको जमीन पर पटका। लात-घूँसों से मारा। उनके प्राइवेट पार्ट में शराब की बोतल घुसेड़ दी थी। आरोप है कि एक के बाद एक कई बोतलें उनके ऊपर फेंकी और फिर फर्श पर टूटे हुए बोतलों पर उन्हें घसीटा भी था।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

महाराष्ट्र में महायुति सरकार लाने की होड़, मुख्यमंत्री बनने की रेस नहीं: एकनाथ शिंदे, बाला साहेब को ‘हिंदू हृदय सम्राट’ कहने का राहुल गाँधी...

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने साफ कहा, "हमारी कोई लड़ाई, कोई रेस नहीं है। ये रेस एमवीए में है। हमारे यहाँ पूरी टीम काम कर रही महायुति की सरकार लाने के लिए।"

महाराष्ट्र में चुनाव देख PM मोदी की चुनौती से डरा ‘बच्चा’, पुण्यतिथि पर बाला साहेब ठाकरे को किया याद; लेकिन तारीफ के दो शब्द...

पीएम की चुनौती के बाद ही राहुल गाँधी का बाला साहेब को श्रद्धांजलि देने का ट्वीट आया। हालाँकि देखने वाली बात ये है इतनी बड़ी शख्सियत के लिए राहुल गाँधी अपने ट्वीट में कहीं भी दो लाइन प्रशंसा की नहीं लिख पाए।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -