जम्मू-कश्मीर पर नरेंद्र मोदी सरकार के ऐतिहासिक फैसले का कॉन्ग्रेस, राजद समेत विपक्ष की कई पार्टियाँ विरोध कर रही हैं। मगर साथ ही सरकार को लोगों का समर्थन भी मिल रहा है। सोशल मीडिया पर जमकर इस विषय पर चर्चा हो रही हैl इसे लेकर कई कलाकार सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर कर रहे हैं। लोग प्रधानमंत्री को मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को ऐसा करने पर आभार व्यक्त कर रहे हैं।
सामाजिक मुद्दों पर बेबाकी से अपनी राय रखने वाली अभिनेत्री पायल रोहतगी ने ट्विटर पर पोस्ट करते हुए पीएम मोदी को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने ऐसा कर इतिहास रच दिया है। महान दलित नेता जो कि हमारे देश के राष्ट्रपति हैं, उन्होंने ये काम किया है। इस बारे में बात करते हुए पायल ने पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को शुक्रिया कहा। वहीं बीजेपी को वोट कर सत्ता में लाने वाले देशवासियों को धन्यवाद कहा।
Article 370 is gone ? – Payal Rohatgi https://t.co/m8kQex6DHF via @YouTube #370Abolished #StandwithKashmir #PayalRohatgi
— PAYAL ROHATGI & Team- Bhagwan Ram Bhakts (@Payal_Rohatgi) August 5, 2019
इसके साथ ही पायल ने गुलाम नबी आजाद के द्वारा इस संदर्भ में किए गए ट्वीट को आड़े हाथों लेते हुए सोशल मीडिया पर एक ट्वीट किया हैl इसमें उन्होंने गुलाम नबी आजाद को पाकिस्तानी आतंकवादी से ज्यादा घिनौना बताया हैl उन्होंने गुलाम नबी आजाद के बयान को बकवास बताते हुए कहा कि अगर वो अनुच्छेद 370 में किए गए परिवर्तन पर इस तरह से बकवास करेंगे तो लोग उनके घर पर पत्थर फेंकने लगेंगे।
Deal with it @INCIndia ? Enough of your nonsense since 70 years. This Ghulam guy is more pathetic than Pakistani terrorists ? Tell him that people will actually throw stones at his house if he talks any further crap in Parliament over #Article370Abolished ?#PayalRohatgi https://t.co/8T9IZ3SMJJ
— PAYAL ROHATGI & Team- Bhagwan Ram Bhakts (@Payal_Rohatgi) August 5, 2019
बता दें कि जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और कॉन्ग्रेस के सीनियर लीडर गुलाम नबी आजाद ने कहा कि आज का दिन भारतीय इतिहास का काला दिन है। बीजेपी की सरकार ने सत्ता के नशे में और वोट हासिल करने के लिए एक झटके में अनुच्छेद 370 के साथ 35A को खत्म कर दिया। इसके साथ खिलवाड़ कर यह बहुत बड़ी गद्दारी कर रहे हैं।
गुलाम नबी आजाद ने कहा कि कानून से जुड़ाव नहीं होता है, जुड़ाव दिल से होता है। जिसका डर लोगों को था, आज वही किया गया है। ये देश के इतिहास के लिए काला दिन है। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर के इतिहास की शुरुआत वहाँ के प्रधानमंत्री के साथ हुई थी, लेकिन अब उसे लेफ्टिनेंट गवर्नर पर लाकर खत्म कर दिया है, ताकि वो चपरासी की नियुक्ति भी खुद कर सकें।