Tuesday, November 19, 2024
Homeविविध विषयमनोरंजनकार्तिकेय 2: समुद्र में डूबी द्वारका के रहस्यों पर बनी फिल्म, निर्माता-अभिनेता ने जो...

कार्तिकेय 2: समुद्र में डूबी द्वारका के रहस्यों पर बनी फिल्म, निर्माता-अभिनेता ने जो कहा वो कर दिखाया!

बॉलीवुड की फिल्मों से उलट 'कार्तिकेय 2' नाम की यह पूरी फिल्म ही आस्था व भगवान के प्रति विश्वास पर टिकी हुई है। इस फिल्म के कुछ दृश्य तो ऐसे हैं, जिन्हें देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएँगे।

राष्ट्र, धर्म और संस्कृति को समर्पित साउथ की धमाकेदार फिल्म ‘कार्तिकेय 2 (Karthikeya 2)’ शनिवार 13 अगस्त 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। वर्ष 2014 में आई फिल्म ‘कार्तिकेय 1’ सुपरनैचुरल मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म थी और अब निर्माताओं ने उस फिल्म की सीक्वल ‘कार्तिकेय 2’ को बड़े पर्दे उतारा है।

‘कार्तिकेय 2’ थ्रिलर और मिस्ट्री के साथ-साथ इतिहास और संस्कृति से जुड़ी हुई फिल्म है। इसके ट्रेलर से ही ये स्पष्ट हो गया था कि ये फिल्म सालों से समुद्र में डूबी भगवान श्री कृष्ण की नगरी द्वारका के रहस्यों को आज के युग के सामने रखने वाली है।

‘कार्तिकेय 2’ फिल्म की खास बातें

एक ओर जहाँ बॉलीवुड में हिंदू पूजा-पाठ का मजाक उड़ाया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर साउथ की फिल्मों में धर्म और संस्कृति को बढ़ावा दिया जा रहा है। इसका एक उदाहरण हाल ही में रिलीज हुई लाल सिंह चड्ढा से समझिए। फिल्म में हिंदुफोबिया के चलते एक सीन फिट किया गया। इस सीन में आमिर खान का पात्र कहता है, “पूजा-पाठ करने से मलेरिया होता है और इससे दंगे फैलते हैं।”

बॉलीवुड की फिल्मों से उलट ‘कार्तिकेय 2’ नाम की यह पूरी फिल्म ही आस्था व भगवान के प्रति विश्वास पर टिकी हुई है। इस फिल्म के कुछ दृश्य तो ऐसे हैं, जिन्हें देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएँगे।

अभिनय की बात करें तो अभिनेता निखिल सिद्धार्थ (Nikhil Siddhartha) और अभिनेत्री अनुपमा परमेश्वरन (Anupama Parameswaran) ने अपने-अपने किरदार को दर्शकों के सामने शार्प ढंग से पेश किया है। वहीं इस फिल्म में बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर (Anupam Kher) का कैमिओ भी कहानी में रंग भर देता है। सभी किरदारों की डायलॉग डिलीवरी भी जबरदस्त है और फिल्म का निर्देशन सही ढंग से किया गया है।

गौरतलब है कि इस फिल्म में निखिल और अनुपमा के अलावा श्रीनिवास रेड्डी, विवा हर्षा और आदित्य मेनन जैसे अभिनेताओं ने भी जान फूँकी है। ‘कार्तिकेय 2’ का निर्देशन मशहूर फिल्म डायरेक्टर चंदू मोंडेती (Chandu Mondeti) ने किया है। फिल्म का प्रॉडक्शन टीजी विश्व प्रसाद और अभिषेक अग्रवाल का है। बता दें कि अभिषेक अग्रवाल ने ही कश्मीरी पंडितों पर बनी फिल्म ‘द कश्मीर फाइल’ को भी प्रोड्यूस किया था।

रिलीज से पहले निर्माता और अभिनेता ने कही थीं ये बातें

कार्तिकेय 2 फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रहे अभिनेता निखिल सिद्धार्थ फिल्म रिलीज से पहले बॉलीवुड फिल्मों को लेकर अपने बयान में कहा था,

“पिछले कुछ समय में बॉलीवुड के निर्देशकों की कुछ फ़िल्में हमारी संस्कृति को नीचा दिखाने और राष्ट्र की भावनाओं को आहत करने की तरफ मुड़ गईं। ये एक सही रास्ता नहीं है और इसका अनुसरण करना ठीक नहीं है। लेकिन, मैं फिर भी मेनस्ट्रीम बॉलीवुड फ़िल्में देखना पसंद करता हूँ और हाल ही में मैंने ‘भूल भुलैया 2’ और ‘द कश्मीर फाइल्स’ को थिएटर में देखा।”

इसी क्रम में फिल्म निर्माता अभिषेक अग्रवाल ने भी खुद को एक प्रखर राष्ट्रवादी बताया और अपने बयान में बोला,

“एक निर्माता से भी अधिक, एक व्यक्ति के रूप में ‘द कश्मीर फाइल्स’ ने मुझे अत्यधिक संतुष्टि दी। हर रात में इसी ख़ुशी में बिस्तर पर जाता हूँ कि मैंने अपने कश्मीरी भाइयों की सच्चाई और व्यथा को दिखा कर इस देश और समाज के लिए कुछ किया है। अब पूरा भारत ही मेरा परिवार है। मैं हर उस चीज का समर्थन करूँगा, जो हमारे राष्ट्र के लिए अच्छा होगा। मैं अपने देश, धर्म और संस्कृति के लिए किसी भी हद तक जा सकता हूँ।”

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

मणिपुर में बिहार के लोगों से हफ्ता वसूली, हिंसा के लिए महिला ब्रिगेड: रिपोर्ट से कुकी संगठनों की साजिश उजागर, दंगाइयों को छुड़ाकर भी...

मणिपुर में हिंसा फैलाने के लम्बी चौड़ी साजिश रची गई थी। इसके लिए कुकी आतंकी संगठनों ने महिला ब्रिगेड तैयार की।

404 एकड़ जमीन, बसे हैं 600 हिंदू-ईसाई परिवार: उजाड़ना चाहता है वक्फ बोर्ड, जानिए क्या है केरल का मुनम्बम भूमि विवाद जिसे केंद्रीय मंत्री...

एर्नाकुलम जिले के मुनम्बम के तटीय क्षेत्र में वक्फ भूमि विवाद करीब 404 एकड़ जमीन का है। इस जमीन पर मुख्य रूप से लैटिन कैथोलिक समुदाय के ईसाई और पिछड़े वर्गों के हिंदू परिवार बसे हुए हैं।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -