Sunday, September 29, 2024
Homeदेश-समाजकॉन्ग्रेस ने 'स्वतंत्रता सेनानी' बता कर लगाए थे टीपू सुल्तान के पोस्टर्स, लोगों ने...

कॉन्ग्रेस ने ‘स्वतंत्रता सेनानी’ बता कर लगाए थे टीपू सुल्तान के पोस्टर्स, लोगों ने फाड़ डाला: तोड़ा था कालीकट मंदिर, लड़कियों को फ़ौज में बाँटता था

कॉन्ग्रेस नेता डीके शिवकुमार ने कहा, "राज्य में कोई अशांति फैलाने की कोशिशें कर रहा है। वह लोग कॉन्ग्रेस के फ्रीडम मार्च को नहीं पचा पा रहे। इस तरह पोस्टर को फाड़ना महान स्वतंत्रता सेनानी का अपमान है।"

कर्नाटक के हडसन सर्किल में शनिवार (13 अगस्त 2022) को कॉन्ग्रेस ने अन्य स्वतंत्रता सेनानियों के साथ इस्लामी आक्रांता टीपू सुल्तान के पोस्टर सड़क पर लगाए थे। वे यहाँ स्वतंत्रता दिवस के मौके पर फ्रीडम मार्च करने वाले थे। हालाँकि, कुछ लोगों ने इस मार्च से पहले टीपू सुल्तान के पोस्टरों को फाड़ दिया। जब कॉन्ग्रेसी कार्यकर्ता सुबह हडसन सर्किल पहुँचे, तो उन्हें पोस्टर फटे मिले, जिसे देख वह काफी नाराज हो गए।

इस घटना के बाद कॉन्ग्रेस के राज्य प्रमुख डीके शिवकुमार ने घटनास्थल का दौरा किया और टीपू सुल्तान के फटे पोस्टर देख अपना दुख प्रकट किया। उन्होंने कहा, “राज्य में कोई अशांति फैलाने की कोशिशें कर रहा है। वह लोग कॉन्ग्रेस के फ्रीडम मार्च को नहीं पचा पा रहे। इस तरह पोस्टर को फाड़ना महान स्वतंत्रता सेनानी का अपमान है।”

बता दें कि जिस टीपू सुल्तान को कॉन्ग्रेस स्वतंत्रता सेनानी बताने में जुटी है उसकी क्रूरता इतिहास के पन्नों में साफ दर्ज हैं। कॉन्ग्रेस हमेशा टीपू का नाम ले लेकर चुनावी राजनीति करने की कोशिश करती है लेकिन क्या आप जानते हैं दूसरा पक्ष उसका विरोध क्यों करता है?

हिंदुओं पर अत्याचार के लिए कुख्यात टीपू सुल्तान

दरअसल टीपू सुल्तान को लेकर किताबों में ये बात कही जाती रही हैं कि उसने ब्राह्मणों और राजाओं की बेटियों को अपहरण करके उन्हें इस्लाम सिखवाने के लिए कैद करवा दिया था। उन महिलाओं को ये तक नहीं पता होता कि बाहर के जीवन में क्या चल रहा है और जीवन को कैसे जीते हैं। उसके हरम में 601 औरतें थी। इनमें 333 उसकी और 268 उसके अब्बा की थीं।

ईसाइयों पर भी टीपू सुल्तान आए दिन अत्याचार करता था। उसने हजारों ईसाईयों को कई वर्षों तक बंधक बना कर प्रताड़ित किया था। ‘Moon-o-theism, Volume II‘ में योएल नटन लिखते हैं कि एक बार तो उसने हजारों ईसाईयों को 338 किलोमीटर तक चलवाया, जिसमें 6 सप्ताह लगे। कई बीच में ही मर गए। अंत में उनमें से कई महिलाओं और लड़कियों को उसकी फौज में बाँटा गया।

19वीं सदी में ब्रिटिश सरकार के अधिकारी और लेखक विलियम लोगान ने अपनी किताब मालाबार मैनुएल में भी बताया है कि कैसे टीपू सुल्तान ने 30 हजार सैनिकों के साथ कालीकट में मंदिर और चर्चों को तुड़वा दिया था। हिंदुओं और ईसाइयों की मुस्लिमों से शादी करवाई थी।

इतना ही नहीं, ये भी कहा जाता है कि टीपू सुल्तान के राज्य में तीन हजार ब्राह्मणों ने इसलिए आत्महत्या कर ली थी क्योंकि वो उन्हें जबरन मुस्लिम बनाना चाहता था। टीपू पर आरोप लगते रहे हैं कि उसने भारत में तबाही मचाने के लिए अफगानिस्तान के सुल्तान जमान शाह को बुलाया था। वह हिंदुओं के गाँव, महिलाओं और बच्चों सबको मारता था। लाखों हिंदू उसके अत्याचार का शिकार हो चुके हैं।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

जो बिहार इस बार था सूखा, वहाँ नेपाल के सैलाब से जल प्रलय का खतरा: कोसी ने 56 तो गंडक ने 21 साल बाद...

बिहार में सामान्य से कम बारिश होने के बावजूद कई जिलों में बाढ़ आ गई है। नदियों का जलस्तर उफान मार रहा है, जिससे कई इलाके डूब गए हैं।

‘गोली का जवाब गोली से, गोले का जवाब गोले से’: पाकिस्तान में सरकार को मुख्यमंत्री ही दे रहे धमकी, जानिए खैबर-पख्तूनख्वा में क्यों उठी...

खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री अली अमीन गंडापुर ने "गोली का जवाब गोली से" बयान देकर पाकिस्तान में एक नए आंदोलन की शुरुआत की है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -